शिक्षा/नौकरी

कक्षा पहली से आठवीं तक बच्चों की दूरदर्शन और रेडियो पर होगी पढ़ाई

भोपाल । रेडियो पर सुबह 10 बजे से शुरू होगी शैक्षणिक गतिविधियां, स्कूल शिक्षा विभाग कक्षा पहली से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए एक अप्रैल से पूवानुसार ही दूरदर्शन और रेडियो पर शैक्षणिक कार्यक्रम का प्रसारण करेंगा । यह शैक्षणिक गतिविधियां रेडियो पर प्रातः 10 से 11 और सांय 5 से 5:30 बजे तक एवं दूरदर्शन पर दोपहर 12 से 01:30 बजे तक संचालित की जाएंगी ।

आठवीं के लिए विज्ञान , गणित एवं सामाजिक विज्ञान में विषय आचारित शिक्षण कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा । इसी प्रकार रेडियो पर कक्षा पहली से आठवीं के लिए पाठ्यपुस्तक आधारित हिंदी , गणित अंग्रेजी विषयों में और सांयकालीन प्रसारण में खेल , योग , कला , म्यूजिक , यातायात नियम जैसे विषयों पर कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे ।

वीडियो भी उपलब्ध होंगे

जिलों के कलेक्टर्स को उक्त संबंध में शैक्षणिक गतिविधिया प्रारंभ करने के लिए समुचित निर्देश जारी करने हेतु कहा कक्षा पहली , दूसरी के पाठ्यपुस्तक आधारित वीडियो तथा कक्षा तीसरी से आठवीं के लिए दक्षता उन्नयन गतिविधि आधारित वीडियो प्रतिदिन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शिक्षकों , पालकों और विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे ।

Related Articles

Back to top button