मनोरंजनराष्ट्रीय

हास्य के लेजंड, देश में सबके चहेते राजू श्रीवास्तव का निधन

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन हो गया। 10 अगस्त को उन्हें हार्ट अटैक आया था तब से वो दिल्ली के एम्स में बेहोशी की हालत में भर्ती थक। दुनियाभर में उनके फैंस उनके लिए दुआएं कर रहे थे। जिन्दगी और मौत के बीच 42 दिनों के संघर्ष के बाद राजू इस दुनिया को अलविदा कह दिया। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी।
राजू का अंतिम संस्कार 22 सितंबर गुरुवार को दिल्ली में होगा। अंतिम संस्कार के लिए वक्त अभी तय नहीं है। राजू के सभी रिश्तेदार दिल्ली पहुंच रहे हैं। राजू श्रीवास्तव मौत से लंबी जद्दोजहद के बाद 21 सितंबर को जिंदगी की जंग हार गए। राजू को जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान 10 अगस्त को हार्ट अटैक हुआ था। इसके बाद से वह करीब 42 दिन एम्स दिल्ली में भर्ती रहे। राजू श्रीवास्तव के निधन पर फिल्मी हस्तियां, राजनेता और उनके चाहने वाले भावुक और दुखी हैं। सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव के कॉमेडी वीडियोज वायरल हो रहे हैं। लोग दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button