बिजनेसमनोरंजनराष्ट्रीय

बॉलीवुड में सबसे महंगी फिल्म, ब्रह्मास्त्र में खर्च हुए 410 करोड़ रुपए

सुपर स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र पर्दे पर आने के लिए तैयार है। 8 हजार स्क्रीन के साथ 9 सितंबर को यह फिल्मी रिलीज होगी। फिल्म इंडस्टी से जुड़े जानकर बताते है की ब्रह्मास्त्र को बनाने में 410 करोड़ से ज्यादा का बजट खर्च हुआ है। यह किसी भी बॉलीवुड फिल्म की तुलना में सबसे ज्यादा है। ट्रिपल आर, साहो, बाहुबली, 2.0 के अलावा अब तक की सबसे बिग बजट फिल्म साल 2018 में आई ठग्स ऑफ हिंदोस्तान थी, लेकिन बॉलीवुड हंगामा रिपोर्ट्स की मानें तो अब यह खिताब ब्रह्मास्त्र के नाम हो गया है। फिल्म के बजट में प्रमोशन और थिएटर में लाने की कीमत नहीं शामिल है। ब्रह्मास्त्र फिल्म का विडिओ ग्राफिक्स इफ़ेक्ट VFX ख़ास है। फिल्म मेकर्स ने बजट का सबसे ज्यादा पैसा इफेक्ट्स को बेहतर बनाने के लिए खर्च किए हैं। इसके अलावा लोकेशन और स्टार्स की फीस समेत कई चीजों पर पानी की तरह पैसे खर्च किये गए हैं।

410 करोड़ की फिल्म 8 हजार स्क्रीन्स पर होगी रिलीज
बॉलीवुड की फिल्म ब्रह्मास्त्र अब तक की सबसे महंगी फिल्म है ऐसे में मेकर्स ने इसे बड़े लेवल पर रिलीज करने का फैसला लिया है। बॉलीवुड रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रह्मास्त्र को वर्ल्ड वाइड 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। जिनमें 5 हजार इंडियन स्क्रीन और 3 हजार ओवरसीज स्क्रीन अलॉट की गई हैं। मज़े की बात ही कि 75 रुपए में भी फिल्म ब्रह्मास्त्र को देख सकेंगे। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर 16 सितंबर को फिल्म का टिकट मात्र 75 रुपए का होगा। फिल्म को लेकर मेकर्स नर्वस दिखाई दे रहे हैं, फिल्म बनकर तैयार होने में लगभग एक दशक का समय लग गया। डायरेक्टर अयान मुखर्जी के लिए यह फिल्म बेहद खास थी, इसलिए उन्होंने इस फिल्म पर लंबे समय दिया। यही वजह है कि अयान मुखर्जी, करण जौहर, आलिया-रणबीर समेत फिल्म में शामिल सभी कलाकार काफी नर्वस हैं। हालांकि, मेकर्स को भरोसा भी है कि फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी और लोगों को पसंद आयगी।

Related Articles

Back to top button