राजनीतिराष्ट्रीयलाइफस्टाइल

Pmmvy scheme: केंद्र सरकार दे रही है महिलाओं को 6 हजार रुपए महीना फटाफट करे apply, ये है तरीका

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का उद्देश्य: देश की ऐसी महिलाएं जो मजदूरी करके अपना और अपने परिजनों का पालन पोषण करती है, ऐसी महिलाओं के नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें मुआवजा प्रदान करना। वही गर्भवती महिलाओ को और स्तनपान कराने वाली महिलाएं को स्वास्थ जीवन में बेहतर सुधार के लिए नकद देकर प्रोत्साहन के माध्यम से उनके पोषण का विकाश करना ।

योजना का फायदा
इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली तमाम माताओं और बहनों को पहले जन्म लेने वाले बच्चे के दौरान इसका लाभ होगा। स्कीम की लाभ राशि DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में प्रत्यक्ष तौर पर अंतरण किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार सरकार कई किस्तों में राशि का भुगतान करने का काम करेगी।

जिसमें पहली किस्त 1000 रुपए जो गर्भवस्ता के रजिस्ट्रेशन के वक्त मिलेगी

दूसरी किस्त 2000 रुपए अगर लाभार्थी 6 महीने की गर्भवस्ता के पश्चात कम से कम एक बार जांच कराती है।

तीसरी किस्त 2000 रुपए जब बच्चा जन्म लेते है उस दौरान रजिस्ट्रेशन के माध्यम से बच्चे को BCG,OPV, DPT और हेपिटेटीज बी समेत सभी टीके लगने शुरू हो जाए।

PMMVY (प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना निम्न श्रेणी की स्तनपान और गर्भवती माताओं के लिए लागू नहीं होगी।
१) ऐसी महिलाएं जो केंद्र और राज्य सरकार के साथ किसी भी सार्वजनिक उपक्रम में रोजगार का काम करती हो

२) ऐसी महिलाएं जो केंद्र या राज्य सरकार के अंतर्गत सामना रूप से किसी योजना का फायदा उठा रही हो

Related Articles

Back to top button