बिजनेस

Sensex की 5 कपनियों का कैंप बड़ा, Reliance Industries को हुआ सबसे अधिक फायदा वही SBI का बुरा हाल

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 5 कंपनियों के मार्केट के में पिछले सप्ताह है काफी ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले सप्ताह कुल 95337.95 करोड रुपए टॉप 5 कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़े हैं। रिलायंस इंडस्ट्री, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह करोड़ों रुपए की बढ़ोतरी हुई है। बात करें इंडिया की टॉप कंपनी जैसे टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान युनिलीवर और भारतीय स्टेट बैंक की मार्केट कैप पिछले सप्ताह घट गई है।

इन 5 कंपनियों को हुआ फायदा

रिलायंस इंडस्ट्री के मार्केट के की बात करें तो पिछले सप्ताह है 70,023.18 करोड़ रुपये बढ़कर 16,50,677.12 करोड़ रुपये हो गया है। आईटीसी के मार्केट कैप की बात करें तो पिछले सप्ताह 14,834.74 करोड़ रुपये बढ़कर 4,75,767.12 करोड़ रुपये हो गया है। आईसीआईसीआई बैंक की बात करें तो 6,034.51 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ मार्केट कैप 6,01,920.14 करोड़ रुपये हो गया है। भारती एयरटेल की मार्केट कैप की बात करें तो 3,288.43 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,32,763.25 करोड़ रुपये हो गया है। एचडीएफसी की बात करें तो मार्केट कैप 1,157.09 करोड़ रुपये बढ़कर 4,92,237.09 करोड़ हो गया है।

इन पांच कंपनियों को हुआ नुकसान

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को पिछले सप्ताह सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा, इसकी मार्केट कैप 19,678.77 करोड़ रुपये घटकर 4,73,807.64 करोड़ रुपये हो गई है। अगर हिंदुस्तान युनिलीवर के नुकसान की बात करें तो मार्केट कैप 14,825.92 करोड़ रुपये घटकर 5,90,933.95 करोड़ रुपये हो गया है। बात करें टीसीएस के मार्केट कैप की तो 13,099.41 करोड़ रुपये से घटकर 12,80,539.91 करोड़ रुपये हो गया है। इंफोसिस के मार्केट कैप 10,309.8 करोड़ रुपये घटकर 6,66,328.56 करोड़ रुपये पर आ गया है। वही बात करें एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप की तो 14.3 करोड़ रुपये की गिरावट के बाद 9,23,919.15 करोड़ रुपये हो गया है।

टॉप 10 कंपनियों की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्री पहले नंबर पर बनी हुई है। वहीं टीसीएस दूसरे, एचडीएफसी बैंक तीसरे, इंफोसिस चौथे, आईसीआईसी बैंक पांचवे, हिंदुस्तान लीवर छठे, एचडीएफसी सातवें, आईसीटीसी नवे और भारती एयरटेल दसवें स्थान पर काबिज है।

Related Articles

Back to top button