बिजनेस

Tecno Pop 7 Pro हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेगी iPhone 11 जैसे जबरदस्त फीचर्स

Tecno Pop 7 Pro launch: अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर सामने आई है दरअसल टेक्नो मोबाइल ने टेक्नो पॉप 7 प्रो को बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन मात्र 7 हजार रुपये के बजट में है. इस स्मार्टफोन में काफी दमदार फीचर्स दिए गए हैं. टेक्नो के इस फोन में 6GB रैम और 5000mAh की बैटरी है. इस फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. यह फोन एंडलेस ब्लैक और उयूनी ब्लू में उपलब्ध है. यहां हम आपको Tecno Pop 7 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बताते हैं.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Tecno Pop 7 Pro में 6.56 इंच का एचडी+ डॉट नॉच आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1612X720 पिक्सल, 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 20:9 स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz टच सैंपलिंग रेट है. डायमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 163.86mm, चौड़ाई 75.51mm और मोटाई 8.9mm है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में ƒ/2.0 अपर्चर वाला 4 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं, इसके फ्रंट में ƒ/1.85 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह Android 12 आधारित OS HiOS 11.0 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन Helio A22 2.0 GHz क्वाड कोर पर काम करता है. सेंसर के लिए इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और ई-कंपास सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 4जी कनेक्टिविटी, 3जी डब्ल्यूसीडीएमए, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 है. कलर ऑप्शन के लिए यह फोन एंडलेस ब्लैक और उयूनी ब्लू में उपलब्ध है.

Related Articles

Back to top button