मनोरंजन

Raju Srivastava Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को होश में लाने के लिए डॉक्टर्स ने उठाए ये कदम

दिल का दौरा पडऩे के बाद 10 अगस्त से कॉमेडियान राजू श्रीवास्तव बेहोशी की हालत में दिल्ली के एम्स में हैं। डॉक्टर उन्हें होश में लाने की हर कोशिश कर रहे हैं। वेंटिलेटर पर उनका इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने आश्वासन दिया है कि वो ठीक हो जाएंगे, हालांकि कुछ समय लग सकता है। बता दें कि राजू श्रीवास्तव एम्स अस्पताल में भर्ती हैं और बीते 15 दिनों से अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनके प्रशंसक व परिजन लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। डॉक्टर्स ने बताया है कि राजू के बे्रन में ऑक्सीजन नहीं पहुंचने के कारण उन्हें होश नहीं आ रहा है। अगर उनके दिमाग के ऊपरी हिस्से में ऑक्सीजन पहुंच जाए तो होश में आने में समय नहीं लगेगा।

इसे भी पढ़ें : हर रात शाहिद और पत्नी मीरा में इस बात को लेकर होता है झगड़ा, ‘कॉफी विद करण’ में किया खुलासा

ब्रेन का संक्रमण पूरी तरह से खत्म

हालांकि डॉक्टरों के अनुसार राजू श्रीवास्तव का स्वास्थ्य अब स्थिर है। राजू श्रीवास्तव के ब्रेन को छोड़कर उनकी पूरी बॉडी सामान्य रूप से काम कर रही है। उनके ब्रेन का संक्रमण पूरी तरह से खत्म कर हो चुका है। ऐसे में डॉक्टर्स अब न्यूरो फीजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं। बतादें कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को एक जिम में दिल का दौरा पड़ा था। दिल्ली के जिम में वो एक्सरसाइज कर रहे थे तभी अचानक ट्रेडमिल पर गिर पड़े थे और बेहोश हो गए थे। उन्हें जल्दी ही एम्स ले जाया गया। उसके बाद से उन्हें होश नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button