बिजनेस

Vodafone Idea : कंसॉलिडेटेड शुद्ध घाटा मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बढ़कर 7,990 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जानें पूरा मामला

इस वक्त टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड जो की कर्ज़ में बुरी तरह से डूबी हुई है जिसका कंसोलिडेट शुद्ध घाटा वर्तमान वित्त साल की दिसंबर तिमाही बड़ोत्तरी होकर 7,990 करोड़ रूपए तक पहुंच गया है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 7234.1 करोड़ रूपए था. बता दें कि टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया की कारोबार से आय दिसंबर तिमाही के तहत 9.29% बड़कर 10620.6 करोड़ रुपए रहा था. जो की पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 9717.3 करोड़ रूपए तक था.

कंपनी का कहना है कि 31 दिसंबर को खत्म हुई तीसरी तिमाही में कंपनी का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर्स हर साल के आधार पर 17.4% बडकर 135 रूपए था. साथ ही कंपनी का कहना है कि दिसंबर तिमाही के तहत टैरिफ में बड़ोत्तरी तथा कई सब्सक्रिप्शन के अनलिमिटेड टैरिफ प्लान की और शिफ्ट होने से एपीआरयू इंक्रीज करने में मदद मिली. ग्राहकों की संख्या की बात करें तो वह दिसंबर तिमाही में घटकर 22.86 करोड़ रूपए तक आ पहुंचा जो एक तिमाही पहले दिसंबर 2022 में 23.44 करोड़ रूपए रहा था.
कर्ज की बात करें तो वोडाफोन आइडिया पर दिसंबर तिमाही के अंत तक 2.22 लाख का कर्ज़ रहा था. जिसमे 1.39 लाख करोड़ रुपए का कर्ज़ स्पेक्ट्रम नीलामी के बकाय और 69,910 करोड़ रूपए का कर्ज़ एडजस्टेड ग्रास रेवेन्यू बकाय से जुड़ा हुआ है. इतना ही नहीं बैंको और कई वित्तय संस्थानों का कंपनी के ऊपर 13,190 करोड़ रूपए बकाय है.

Related Articles

Back to top button