बिजनेस

Vitara Brezza next generation और Maruti Baleno CNG जल्द होंगे लॉन्च, जानें क्या होगा नया

मारुति सुजुकी अब कंपनी बहुत जल्द मारुति बलेनो का सीएनजी वर्जन और मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट और ब्रेजा सीएनजी वर्जन भी लॉन्च करने वाली है। मारुति सुजुकी वर्ष 2022 में अब तक अपनी कई कारों के अपडेट वर्जन लॉन्च कर चुकी है जिसमें मारुति सेलेरियो, वैगनआर, बलेनो, एक्सएल6, मारुति अर्टिगा जैसी पॉपुलर कार शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Maruti सुजुकी की ज्यादातर डीलरशिप पर मारुति बलेनो CNG और Maruti विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट की अनाधिकारिक बुकिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। Maruti Beleno को कंपनी ने हाल ही में अपडेट करते हुए इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है जिसको मिल रही सफलता को देखने के बाद कंपनी इसका सीएनजी वर्जन भी बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस मारुति बलेनो सीएनजी में 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन के साथ इस फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट लगाएगी। मौजूदा बलेनो में दिया गया 1197 सीसी का 1.5 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों का विकल्प दिया गया है। मौजूदा बलेनो पेट्रोल पर 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज का दावा करती है। सीएनजी किट पर ये बलेनो 31.59 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज दे सकती है। कंपनी ने इस कार की कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन सीएनजी किट वेरिएंट को कंपनी 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।
इस हैचबैक के अलावा कंपनी जिस दूसरी कार को लॉन्च करने वाली है वो है कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति विटारा ब्रेजा जिसका नेक्स्ट जनरेशन बलेनो के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है। मारुति विटारा ब्रेजा नेक्स्ट जनरेशन को हाल ही में टेस्टिंग ड्राइव के दौरान स्पॉट किया गया है जिसके बाद इसके जल्द लॉन्च होने की खबरों में तेजी आई है। कंपनी इस विटारा ब्रेजा को नए डिजाइन के अलावा नए फीचर्स के साथ पेश करने वाली है इसके अलावा इसके इंजन को भी अपडेट किए जाने की ख़बर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वॉयस कमांड, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे फीचर्स को देने वाली है। मारुति सुजुकी ने इन दोनों कारों के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे जून के पहले हफ्ते में लॉन्च कर सकती है।

Related Articles

Back to top button