बिजनेस

इस बैंक ने FD के दरों पर किया बड़ा बदलाव, अब छोटे अमाउंट में भी होगी खूब कमाई

Bank News: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने दो करोड़ रुपये से कम की एफडी की दरों में इजाफा करने का फैसला किया है। बैंक ने 7 दिन से 2 साल तक के एफडी की दरों में बदलाव किया है। नई दरें 23 मई 2022 से प्रभावी रहेंगी। IDFC First बैंक 7 दिन से 29 दिन के फिक्सड डिपॉजिट पर अब 2.5% की जगह 3.50% ब्याज देगा। यानी पूरे एक प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। वहीं, 30 दिन से 90 दिन की FD पर जहां पहले 3% ब्याज मिलता था वहीं अब यह बढ़कर 4.00% कर दिया गया है। बैंक ने इस समय सीमा के लिए भी FD दरों को एक प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है।

FD Interest Increase

IDFC First बैंक ने 91 दिन से 180 दिन की एफडी करवाने वाले ग्राहकों अब 4.50% ब्याज देगा। यानी यहां भी बैंक ने ब्याज दर में पूरे एक प्रतिशत का इजाफा किया है। नई दरें लागू होने से पहले बैंक इसी पीरियड के लिए 3.50% ब्याज देता था। वहीं, 180 दिन या उससे अधिक लेकिन एक साल से कम की एफडी पर बैंक जहां पहले 4.75% ब्याज देता था। वहीं, अब 5.75% ब्याज देगा। बैंक ने यहां भी ब्याज दर में एक प्रतिशत का इजाफा किया है। सीनियर सिटीजन को बैंक अतिरिक्त 0.50% ब्याज मिलेगा।

Rate List

  • 7 दिन – 14 दिन – 3.50%
  • 15 दिन से – 29 दिन – 3.50%
  • 46 दिन से – 90 दिन- 4.00%
  • 91 दिन से 180 दिन से – 4.50%
  • 181 दिन या उससे अधिक लेकिन 1 साल से कम की एफडी पर- 5.75%
  • एक साल से 2 साल के एफडी पर – 6.00%
  • 2 साल एक दिन से 3 साल की एफडी पर – 6.00%
  • 3 साल एक दिन से 5 साल तर की एफडी पर – 6.25%
  • 5 साल एक दिन से 10 साल तक की एफडी पर- 6.00%

Related Articles

Back to top button