बिजनेस

LIC लाया है अपनी नई दमदार स्कीम 150 रूपए की इन्वेस्ट में 14 लाख तक की बड़ी राशि, जल्दी पड़े डिटेल

LIC New Policy News: दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC भारत की सबसे बड़ी और भरोसेमंद बीमा कंपनी (Largest & Trusted Insurance Company) है। इस कंपनी में India का लगभग हर तीसरा आदमी कुछ ना कुछ बचत स्कीम(Savings Scheme) जरूर लेता है और LIC की न जाने ऐसी कितनी ही Policy हैं जैसे लोग अपनी इच्छा अनुसार पसंद(As Desired) करते हैं, क्योंकि लोगों के पास जैसा Budget होता है भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC में उस व्यक्ति को उसी समय उसी Budget के अनुसार संबंधित स्कीम उपलब्ध यानि Scheme Available करवाता है।

Invest Rupees 150 and Earn Upto 14 Lakh

  • बताने जा रहे हैं जिसमें आप मात्र 150 रुपए प्रतिदिन Invest कर 14 लाख तक का Return पा सकते हैं।

  • वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC की यह स्कीम क्या है और इसकी पात्रता(Eligibility) क्या है,

  • आप इसे कैसे ले सकते हैं। सारी जानकारी आइए आपको विस्तार पूर्वक(Circumstantially) बताते हैं।

New Child Mini Bank Policy

  • भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC की जिस Policy के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम है ‘LIC New ChildrenMoney Back Policy’।
  • यह एक ‘Non Linked Life Insurance Policy’ है। साथ ही बता दें कि निवेशकों(Investor) को इसमे Guaranteed Return और Bonus भी मिलता है।
  • गौरतलब(Noteworthy) है कि इसे ‘New Children Money Back Plan’ के नाम से भी जाना जाता है।

Note: Rules For the Policy

  • इस ‘LIC New ChildrenMoney Back Policy’ में आप हर दिन 150 रुपये का Invest कर सकते हैं, ऐसे में आपकी कुल सालाना रकम 55,000 रुपये बनेगी।
  • इस हिसाब से 25 साल के बाद कुल जमा राशि 14 लाख रुपये होगी और Maturity पर Money Back के साथ कुल राशि Card Holder को 19 लाख रुपये मिलेंगे।
  • यहां ध्यान दे कि यह नियम(Rules) तभी लागू होता है जब बीमा धारक यानि Insurance Holder की इस दौरान मौत न हो,
  • इस ‘LIC New ChildrenMoney Back Policy’ के लिए आपके बच्चे के उम्र 0 से 12 साल के बीच होनी चाहिए।
  • 60% राशि मनी बैक(Money Back) और 40 प्रतिशत Maturity पर मिलती है।
  • आप कम से कम 1 लाख रुपये और Maximum राशि अपनी जरूरत के अनुसार आप चुनाव कर सकते हैं।
  • इसके परिपक्व(Full-term) होने का समय 25 वर्ष हैं। इसमें आपको Maturity की रकम किस्तों में मिलती है
  • बता दें कि बच्चा जब 18 साल का होता है तब पहली बार इसका Payment किया जाता है।
  • किस्तों का Payment नहीं लिया गया है तो ब्याज सहित एकमुश्त रकम(Lump Sum Amount With Interest) मिलती है।

Disclaimer: News was according Media Report. So firstly you have to confirm in near LIC Policy Office.

Related Articles

Back to top button