मनोरंजन

फिल्मों की लगी ऐसी लत कि ‘मुक्ति’ पाने की चाहत में कर ली खुदकुशी

फिल्में मनोरंजन के लिए तो अच्छी हैं, लेकिन यदि इनकी लत लग गई तो ये कितनी घातक हो जाती हैं कि इंसान की मौत भी हो जाती है। क्यों कि व्यक्ति फिल्में देख कर उसके कैरेक्टर में घुस कर सीन को कॉपी करने लगता है। और यहीं से खड़ा हो जाता है खतरा। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक में सामने आया है। यहां पर एक २३ वर्षीय व्यक्ति की फिल्मी दीवानी के चलते जान चली गई। कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एक 23 वर्षीय व्यक्ति ने तेलुगु हॉरर फिल्म ‘अरुंधति’ के एक सीन को कॉपी करने के बाद आत्महत्या कर ली। लड़के की अस्पताल में मौत हो गई।

कक्षा 10 तक रहा टॉपर
बताया गया है कि रेणुका प्रसाद नाम के इस लड़के ने ‘अरुंधति’ फिल्म कई बार देखी थी। लड़के के परिवार वालों का कहना है कि उसे “फिल्मों की लत” थी। फिल्मों के चलते रेणुका ने कक्षा 11 के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। जबकि वह कक्षा 10 तक टॉपर रहा था। माता-पिता ने उसे फिल्मों से दूर करने की काफी कोशिश की लेकिन उस पर फिल्मों का जुनून सवार रहा। उसने हाल ही में ‘अरुंधति’ फिल्म के आत्मदाह वाले सीन को कॉपी करने की बात कही थी, लेकिन उसके माता-पिता दो दिन पहले तक उससे बात कर समझाने में कामयाब भी रहे।

Related Articles

Back to top button