बिजनेसराष्ट्रीय

LIC Aadhaar Sila Yojana: 87 रुपए करे निवेश और बदले में पाए ₹11 लाख

LIC Aadhaar Sila Yojana: भारतीय जीवन बीमा निगम ने हाल ही में अपनी एक और नई बेहतरीन योजना को पेश किया है, एलआईसी ने महिलाओं के लिए शीला योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत आपको भर-भर का रिटर्न मिलने वाला है. इस योजना के तहत आपको मैच दिन के ₹87 लगते होंगे। जिससे आपको अच्छा खासा रिटर्न मिलेगा, चलिए अब आपको इस योजना के बारे में डिटेल में बताते हैं।

एलआईसी के द्वारा शुरू की गई इस योजना में आपको किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो जाने पर परिवार की पैसों सहायता दी जाएंगी। योजना के अगर कुछ नियम की बात करें, तो आपको इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट जरूरी है वहीं इसमें एक आयु सीमा भी है, चलिए अब आपको यह भी बताते हैं।

  • योजना के आयु सीमा की बात करें तो इसमें आपको 8 से 55 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
  • वही यह पॉलिसी आपको 10 से 20 वर्ष तक मिलेगी।
  • योजना के तहत आपको ₹200000 से लेकर अधिकतम 5 लाख रुपए तक की बीमा राशि मिलने वाली है।

क्या है योजना ?

इस योजना के तहत आपको 87 रुपए रोजाना निवेश करना होगा इसका मतलब साल के 31,755 रुपए आपको देने होंगे 10 साल तक योजना चलेगी। इसके अलावा आपको कल ₹317550 जमा करने होंगे और 70 साल की आयु के बाद आपको ₹11 लाख का फंड वापस मिलेगा।

Related Articles

Back to top button