राष्ट्रीयलाइफस्टाइल

मां ने नहाने के लिए कहा, तो बच्चे ने बुलाई पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला

mother asked to take a bath, the child called the police: देश विभिन्न हिस्सों सहित उत्तर भारत इस दिनों भीषण ठंड की चपेट में हैं। ऐसे में सबसे ज्याद दिक्कत स्कूली बच्चों और कामकाजी लोगों को हो रही हैं। जिन्हें सुबह उठ कर स्कूल या दफ्तर जाना पड़ता है। यूपी में हालात ऐसे हो गये हैं कि नहाने से बचने के लिए बच्चे पुलिस की मदद ले रहे हैं। एक बच्चे को उसकी मां ने नहाने को कहा तो बच्चे ने ठंड में नहाने से इनकार कर दिया। लेकिन जब मां नहीं मानी तो बच्चे को न जाने क्या सूझी उसने पुलिस को फोन लगा दिया।

बाल भी नहीं कटवाये थे उसकी स्टाइल में
जी हां एक ऐसा ही मामला उत्तरप्रदेश के हापुड़ (Hapur in Uttar Pradesh) में सामने आया है। यहां के एक 9 साल के बच्चे ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घर बुला लिया। बच्चे का फोन सुनकर किसी अप्रिय घटना की आशंका के चलते पुलिस भी दौड़ी चली आई। पुलिस जब बच्चे के घर पहुंची तो पता चला कि बच्चे की मां ठंड में उसे बार-बार नहाने को बोल रही थी। जिससे बचने के लिए बच्चे ने ये जतन किया था। घर पहुंची पुलिस से बच्चे ने बताया कि पहले तो मम्मी-पापा ने मेरे बताये स्टाइल के अनुसार मेरे बाल नहीं काटने दिये और फिर बार-बार ठंड में मुझे नहाने के लिए दबाव बना रहे हैं। हालांकि पुलिस बच्चे को समझाइश देकर लौट गई।

Related Articles

Back to top button