मनोरंजन

ब्रा को छिपाकर रखो! लेकिन क्यों? सेक्सिजम फेस करने पर बोलीं आलिया

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खूब चर्चा में हैं, आए दिन वो अपने नए-नए फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर रही हैं। इन फोटोशूट को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं, और आलिया की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे। आलिया हमेशा अपनी बात को खुलकर रखती हैं. आलिया ने अब से-क्सिजम पर बात की है। आलिया भट्ट ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि समाज में कैसे एक महिला को बुरी चीजों को बर्दाश्त करने के लिए फोर्स किया जाता है। आलिया ने इस बात का भी खुलासा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री में कई बार उन्हें भी सेक्सिजम फेस करना पड़ा। उन्होंने कहा कि समस-समय पर मैंने भी सेक्सिजम को फेस किया है। कई बार मैंने नोटिस नहीं किया, लेकिन आज जब मैं पुराने टाइम के बारे में सोचती हूं तो मुझे इस चीज का एहसास होता है, क्योंकि अब मैं इस बारे में ज्यादा अवेयर हूं, यही वजह है कि अब मैं ज्यादा सेंसिटिव हूं। शायद इसी लिए इस तरह की वाते सुन कर एग्रेसिव हो जाती हूं।

Alia spoke on facing sexism

जानिए किन बातों से चिढ़ जाती हैं आलिया
आलिया ने कहा- जब लोग इस तरह की रैंडम बातें करते हैं तो मुझे बहुत चिढ़ होने लगती है। आलिया ने कहा लोग जैसे कहते हैं- तुम्हारी ब्रा बेड पर नहीं होनी चाहिए, ब्रा को छिपाकर रखो! लेकिन छिपाना क्यों है? ये कपड़े ही तो हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि ये सब मेरे साथ हमेशा ही होता है, लेकिन एक समझ है कि एक महिला के तौर पर आपको चीजों को कैसे छिपाना चाहिए। बता दें कि आलिया इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं, इस दौरान उन्होंने काम से ब्रेक नहीं लिया है। वो अपनी आने वाली फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन में बिजी हैं, जो ५ अगस्त को रिलीज हो रही है।

Related Articles

Back to top button