बिजनेसराष्ट्रीय

Twitter पर अब से ब्लूटिक के लिए देने होंगे पैसे, पहले वाले टिक क्या होगा आइए जाने

लंबे समय के इंतजार के बाद ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस को भारत में आज के दिन लॉन्च हो गया है. Twitter ब्लू टिक की कीमत को लेकर पहले ही कई उम्मीद लगाई जा रही थी कंपनी ने ब्लू टिक के लिए 900 रुपये प्रति महीना कीमत पर लॉन्च किया है यह लिमिटेड टाइम ऑफर है मतलब की आने वाले समय में इसकी कीमत में और भी बढ़ोतरी हो सकती है. 900 रुपये सब्सक्रिप्शन टि्वटर एंड्राॅइड एवं IOS यूजर्स के लिए. वेब यूजर्स के लिए इसकी कीमत 650रुपये प्रति महीने निर्धारित की गई है. इसी के साथ ही कंपनी कई फीचर्स भी दे रही है

अब से ट्वीट को एडिट भी किया जा सकेगा

Twitter blue पिक के साथ ट्वीट को एडिट भी किया जा सकेगा इसके लिए 30 मिनट की टाइम लिमिट होगी मतलब कि आप कोई भी ट्वीट करने के बाद 30 मिनट तक उसे एडिट कर सकते हैं इससे आप इसमें अपडेट कर सकते हैं किसी को टैग भी कर सकते हैं या मीडिया अटैच भी कर सकते हैं इसके बाद ट्वीट पर एडिट का लेवल लगा जब लग जाएगा

Bookmark फोल्डर की भी होगी सुविधा

अब तो आप किसी बुकमार्क फोल्डर में सेव करके रख सकते हैं इसके लिए आपको बुकमार्क फोल्डर का भी ऑप्शन दिया जा रहा है इससे आप अनलिमिटेड बुकमार्क या बुकमार्क फोल्डर क्रिएट भी कर सकते हैं. इससे आपको ट्वीट ज्यादा और ना ही होंगे आप “फनी” वाले ट्वीट को भी अलग फोल्डर में “पॉलिटिकल” वाले को अलग फोल्डर में सेव कर सकते हैं यानी कि अलग-अलग ट्वीट को अलग अलग फोल्डर में सेव करके रख सकते हैं.

पहले वाले ब्लूटिक का क्या होगा

ट्विटर की ओर से कुछ परिवर्तन किए रहे हैं इस परिवर्तन में आपसे पैसे देकर ब्लू टिक ऑप्शन मिल सकता है आप लोगों के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि पहले वाले ब्लू टिक का क्या होगा जिन लोगों के पास पहले से ब्लू टिक है यह जिन लोगों ने बिना सब्सक्रिप्शन के ब्लू टिक ले रखा है। उनका क्या होगा इसको लेकर मस्क पहले ही बता चुके हैं कि सभी का ब्लू टिक हटा दिया जाएगा. केवल सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ही यूजर्स को ट्विटर ब्लूटिक मिलेगा हालांकि स्पीकर को पूरी तरह से जारी करने के बाद ही सबका अनपेड ब्लू हटाया जाएगा इसमें अभी कुछ समय लग सकता है. फिर इसके बाद आपको ब्लू टिक के लिए ट्विटर का पेट सब्सक्रिप्शन लेना होगा

कलर में होंगे परिवर्तन

आपको बता दें कि ट्विटर पहले से ही कंपनी और सरकार को अलग कलर का टिक उपलब्ध करा चुकी है, और वही कंपनी के लिए गोल्डेन कलर उपलब्ध करा रहा है। और वही सरकार से संबंध रखने वाले यूजर्स को आगे ग्रे कलर का चेकमार्क आता है.

ट्रेंडिंग आर्टिकल होंगे ऑटोमेटिक शेयर

आप से ट्विटर के इन नए अपडेट में टॉप आर्टिकल्स आपके नेटवर्क में सबसे ज्यादा शेयर किए जाने वाले आर्टिकल्स का शॉर्टकट है इस फीचर से ऑटोमेटिक सबसे ज्यादा शेयर किए जाने वाले आर्टिकल्स को लिस्ट कर लिया जाएगा

Related Articles

Back to top button