बिजनेस

Adani Total Gas Share Price: साल भर से अडानी टोटल गैस के शेयर की हालत खराब, 3 हजार से भी ज्यादा की गिरावट

Adani Total Gas Share Price / Adani Total Gas Share Last 6 Month / Adani Total Gas Share 2023 / Adani Total Gas Share News / Adani Total Gas Share Price News / Adani Total Gas Share Latest News: स्टॉक मार्केट में कब कौन सा शहर छल में आ जाए और कब कौन सा पीछे हो जाए किसी को पता नहीं रहता है। इसी तरह इन दोनों अडानी कंपनी का एक शेयर फिर से काफी ज्यादा गिरता हुआ नजर आ रहा है। अडानी कंपनी (Adani Company) की एक कंपनी अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas Share Price) के शेयर में इन दिनों काफी ज्यादा गिरावट में देखने को मिल रही है। शेयर ने पिछले 1 महीने के अंदर ग्राहकों को 2 से 3% का घटा दिया है। इस तरह से वही 5 दिनों के अंदर लगभग 3.27 प्रतिशत का घाटा दे चुका है। शेयर लगातार गिरता ही जा रहा है, जिससे इन्वेस्टर काफी ज्यादा परेशान भी है। चलिए शेयर के अब ताजा हालात की बात कर लेते है…

शेयर के ताजा हालात की बात करें तो शेयर इस समय 615 रुपए 95 पैसे में चल रहा है। वहीं शेयर(Adani Total Gas Share Price) पिछले 5 दिनों के अंदर ₹20 गिरा है। तो वहीं पिछले 1 महीने के अंदर 17 रुपए 90 पैसे गिर चुका है, वहीं 6 महीने में शेयर में 229 रुपए 40 पैसे की गिरावट देखने को मिली है।


2023 से कैसे है हालत

बता दे की अडानी टोटल गैस कंपनी (Adani Total Gas Share Price) के शेयर मई 2023 से काफी ज्यादा खराब हालत में चल रहे हैं। यह शेयर कभी ₹900 पर चल रहा था और आज सीधे गिरकर ₹600 पहुंच चुका है। वही साल 2023 की शुरुआत में शेयर ने 3,730 रुपए में चल रहा था, वहीं आज यह शेयर सीधे गिरकर 615 रुपए में आ चुका है। यानी कि कुछ महीने भर के अंदर शेयर में लगभग 3,000 की गिरावट देखने को मिली है।

Related Articles

Back to top button