मनोरंजनराष्ट्रीय

रवि किशन के सबसे करीब फॅमिली मेंबर की मृत्यु – दुःख में डूबे रवि किशन का पूरा परिवार

जपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर से सांसद, रवि किशन के बड़े भाई का आज दिल्ली में निधन हो गया। उनके बड़े भाई, रमेश शुक्ला दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे और उनका कैंसर का इलाज चल रहा था। रवि किशन ने अपने सोशल मीडिया से ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी और बड़े भाई के निधन को ‘पीड़ादायक’ बताया। भोजपुरी स्टार रवि किशन के भाई रमेश शुक्ला का एम्स दिल्ली में निधन; ट्वीट में बोले- ‘पिता के बाद बड़े भाई का चले जाना पीड़ादायक’

उनके ट्वीट से उनका दर्द साफ़ ज़ाहिर हो रहा था। भारतीय जनता पार्टी से सांसद रवि किशन ने दुखद समाचार देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुखद निधन हो गया है। बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ादायक। महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। कोटि-कोटि नमन। ओम शांति।’

दुःखद समाचार..!
आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है l
बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक
महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें l
कोटि कोटि नमन l
ओम शांति ???? pic.twitter.com/1EZr2vD6Hs

— Ravi Kishan (@ravikishann)

उनके इस दुख में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संवेदना प्रकट की और उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से लीखा गया, “मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने गोरखपुर के मा। सांसद श्री रवि किशन जी के अग्रज श्री रमेश शुक्ला जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। ॐ शांति!’

मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने गोरखपुर के मा. सांसद श्री रवि किशन जी के अग्रज श्री रमेश शुक्ला जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

ॐ शांति! — Yogi Adityanath Office

बता दें रवि किशन को भोजपुरी सिनेमा का अमिताभ बच्चन कहा जाता है। उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। रवि किशन आखिरी बार तेलुगु फिल्म ‘हीरो’ में नज़र आए थे।
इसके अलावा सोनी लिव की वेब सीरीज ‘विसलब्लोअर’ में उन्होंने एक नेगेटिव किरदार निभाया था और उनके काम को लोगों ने बहुत पसंद किया था। फ़िलहाल रवि अपने राजनीतिक करियर पर पूरा ध्यान लगाए हुए हैं और स्क्रीन पर चुनिन्दा प्रोजेक्ट्स में ही नज़र आते हैं। हम उनके भाई की आत्मा की शान्ति के लिए कामना करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि परिवार को दुख सहने की शक्ति मिले।

Related Articles

Back to top button