क्रिकेटखेल

IND vs PAK Dream11: भारत-पाकिस्तान मैच में बस 24 घंटे शेष, जानिए कैसे फ्री में देख पाएंगे मैच, लाइव टेलीकास्ट-स्ट्रीमिंग समेत पूरी जानकारी

IND vs PAK Asia Cup 2023 Live Streaming: एशिया कप 2023 में जिस मैच का सभी को इंतजार है वह मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा। वह मैच है भारत बनाम पाकिस्तान का मैच। यह महामुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों दिग्गज टीमें इस टूर्नामेंट में ग्रुप-ए में शामिल हैं। भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है। पाकिस्तान भी श्रीलंका पहुंच अभ्यास में लगी है। बता दें कि 30 अगस्त को एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने मुकाबले में 238 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ सुपर-4 में अपनी जगह बनाने की तरफ कदम बढ़ा दी है। दूसरी तरफ पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम एशिया कप में अपना आगाज करने की तरफ बढ़ेगी। बता दें कि इसबार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है।

माना जा रहा है कि एशिया कप का वनडे फॉर्मेट आगामी वनडे वर्ल्ड से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों को परखने का शानदार मौका भी रहने वाला है। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

जानिए भारत-पाकिस्तान मैच कहां खेला जाएगा?

बता दें कि एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच में श्रीलंका के कैंडी पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत-पाक मैच शुरु होने का समय?

इस महामुकाबले के लिए सभी उतसाहित हैं। बता दें कि भारत-पाकिस्तान का यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरु होगी। वहीं इस मुकाबले का टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा।

लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग फ्री समेत पूरी जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच में इस मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। साथ ही फ्री-डिश के जरिए डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी इसका प्रसारण किया जाएगा। इस महामुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा। जहां यूजर्स इस मैच को फ्री में देख सकते हैं।

भारत-पाकिस्तान मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग11

  • भारतीय टीम संभावित प्लेइंग11- ईशान किशन (विकेटकीपर), – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
  • पाकिस्तान टीम संभावित प्लेइंग11 – मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, नसीम शाह, हारिस रउफ, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी।

Related Articles

Back to top button