क्राइमदिल्लीमध्य प्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्ररीवा

सलमान खान की शिकायत पर रीवा में RI, पटवारी को लोकायुक्त ने किया गिरप्तार, जानिये मामला

रीवा। जब से मुख्यमंत्री ने जनसेवा अभियान की शुरूवात की हैं इसमें राजस्व मामले के बटवारा-सीमांकन जैसे हितग्राही मूलक योजनाओ को शिविर लगा कर सेवा देनी हैं। इसके लिये ब्लाक स्तर पर राजस्व विभाग जगह-जगह सिविर लागा रहा है। वही दूसरी ओर इस सेवा के बदले खुलेआम रिस्वत ले रहे हैं। रीवा के जवा तहसील में राजस्व निरीक्षक नीरज शुक्ला एवं पटवारी विनोद सिंह पटेल हल्का कोटा को 3 हाजार की रिस्वत लेते गुरूवार को जवा तहसील कार्यलय क्षेत्र के डभौरा पटवारी आवास में तीन हजार कि रिस्वत लेते लोकायुक्त ने पकडा हैं। इस पर लोकायुक्त ने पटवारी के विरूद्व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।

बता दे कि जवा तहसील अन्तर्गत सलमान खान निवासी ग्राम मनिकाडाढ़ पोस्ट कोटा से शिकायतकर्ता के भाई एवं पिता के नाम पटवारी हल्का कोटा में स्थिति भूमि का सीमांकन करने हेतु आरोपी पटवारी द्वारा 3000 रु रिस्वत की मांग करने व राजस्व निरीक्षक द्वारा ₹1000 पूर्व में लेने पर धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 का प्रकरण पंजीबद्ध कर ट्रैप कार्यवाही का आयोजन कर आरोपी पटवारी को ₹3000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया कार्यवाही गई है बताया गया हैं कि आरोपी पटवारी के विरुद्ध लोकायुक्त रीवा की दूसरी ट्रैप की कार्यवाही हैं। आरोपी पटवारी विनोद सिंह पटेल को पूर्व में दिनांक 5 जून 2018 को शिकायतकर्ता भैया बहादुर सिंह की शिकायत पर ₹3000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था जिसकी विवेचना जारी है। इस कार्यवाही में निरीक्षक जियाउल हक ट्रेप दल के सदस्य प्रवीण सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा, लवलेश पाण्डेय, विजय पाण्डेय , शाहिद, सुजीत व पंच साक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही।

Related Articles

Back to top button