टैकनोलजीबिजनेस

iPhone Lovers को बड़ा झटका, भारतीय बाजार में बंद हुए आईफोन हुआ ऐलान

iPhone All Old Variants Now Shut Down: आईफोन लवर्स को लगा बड़ा झटका! दरअसल, एप्पल कंपनी द्वारा 12 सितंबर के वंडरलस्ट इवेंट में आईफोन 15 सीरीज को पेश कर दिया गया है. हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि कंपनी ने आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल को लॉन्च करने के लिए पुराने मॉडल को जिसमें आईफोन 12, iPhone 13 मिनी, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं, आदि को भारतीय बाजार में बंद कर दिया गया है.


आईफोन 15 के लिए आईफोन 13 को भी भारतीय बाजार से हटाया जा

आपको बता दे की खबर के मुताबिक आईफोन 15 प्रो मैक्स के लिए मैं रास्ता खोलने के पहले आईफोन 14 प्रो मैक्स को बंद करना होगा. बता दे की स्मार्टफोन को बीते वर्ष ‘फ़ार आउट’ इवेंट में 1,29,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. बता दे कि इसी दौरान भारतीय बाजार में आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को कम दामों में बेचा जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि केवल आईफोन 14 को ही नहीं बल्कि आईफोन 15 के लिए आईफोन 13 को भी भारतीय बाजार से हटाया जा रहा है जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था जो की सबसे सस्ता स्मार्टफोन माना जाता है जिसकी कीमत 69,900 थी.


आईफोन 13 और आईफोन 14 के बाद आईफोन 12 को भी रास्ते से हटा दिया गया है जिसे 2020 में 59900 की शुरुआती कीमत के साथ. जिसका मतलब है कि जो ग्राहक एप्पल के आईफोन 12 आईफोन 13 मिनी और आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स को खरीदना चाहते थे अब वह उसे खरीद नहीं पाएंगे. लेकिन अगर आप चाहे तो थर्ड पार्टी सेलर अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट से इन्हें ऑर्डर कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button