टैकनोलजीबिजनेस

Apple को टक्कर देने आ गया Infinix का नया Laptop, 10 घंटे बैटरी बैकअप कीमत 33,990 रूपए

Infinix INBook X3 Slim Laptop Features Price and More Details: Infinix INBook X3 Slim Laptop आज इंडिया में लॉन्च हुआ है बता दे इंफिनिक्स का यह बेहतरीन लैपटॉप 14 इंच के डिस्प्ले के साथ मार्केट में आता है लैपटॉप तीन प्रोसेसर संस्करण में आता है इंफिनिक्स इनबुक X3 स्लिम में आपको 16GB तक का रैम देखने को मिल जाता है। जिसमें 512gb की स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही लैपटॉप में अल्युमिनियम एलॉय फिनिश 720 एचडी वेबकाम के साथ वाट की बैटरी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है आईए जानते हैं इसके बारे में


इंफिनिक्स इन बुक X3 स्लिम रेड, ग्रीन, ग्रे और ब्लू कलर में आता है। 8GB रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले इन फिनिक्स इनबुक एक्सप्रेस स्लिम कोर i3 प्रोसेसर मॉडल की इंडिया में दाम ₹35000 है।


16 जीबी रैम और 515 जीबी स्टोरेज वाले कोर i5 मॉडल का प्राइस ₹40000 है। कोर i7 प्रोसेसर के साथ आने वाला टॉप ऐड संस्करण का इंडिया में ₹49000 कीमत रखा गया है।


इसमें 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज देखने को मिल जाता है। यह लैपटॉप 25 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए आएगा। बेहद सस्ते दाम में खरीदने के लिए आप बैंक की तरफ से छूट और ₹9000 तक का एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं।


Infinix in book X3 slim के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो आपको 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 300 nits ब्राइटनेस और 72% NTSC कलर गैम्यूट देखने को मिल जाता है।


बात की जाए इसके प्रोसेसर की तो आपको इंटेल यूएचडी ग्रैफिक्स के साथ 12th जेनरेशन का इंटेल कोर i3 121 5 यू प्रोसेसर इरिस एक ग्राफिक्स के साथ 12th जेनरेशन का इंटेल कोर कर i7 प्रोसेसर देखने को मिलता है।


कनेक्टिविटी के लिए आपको लैपटॉप में वाई-फाई 802 बी, जी एन, ए स ब्लूटूथ V5.1 दो यूएसबीसी पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक एचडीएमआई 1.44 एसडी कार्ड का एक स्लॉट एक 3.5 एमएम की हेडफोन जैक स्टीरियो स्पीकर, दो डिजिटल माइक्रोफोन और जीएसटी ऑडियो प्रोसेसिंग दी गई है।

Related Articles

Back to top button