टैकनोलजीबड़ी खबर

Redmi 12 किया गया लॉन्च, 50 मेगा पिक्सल का शानदार कैमरा सेटअप, 15000 से कम है कीमत, जानिए इसके खास फीचर्स

काफी समय पहले से रेडमी 12 मोबाइल को लेकर खबरें आ रही थी, जिसमें फोन के लीक हुए फीचर्स के बारे में बताया जा रहा था। वहीं भारी अफवाहों और लीक हुए खबरों के बाद आखिरकार Xiaomi ने अपना Redmi 12 हैंडसेट लॉन्च कर मार्केट में पेश कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इस फोन को थाईलैंड बाजार में लॉन्च किया है। बता दें कि Redmi 12 में 6.79 इंच डिस्प्ले दिया गया है। जो फुल HD+ रिजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं डीस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ शानदार काम करता है। ब्राइटनेश की बात करें तो 550 निट्स है।

जानिए क्या है Redmi 12 कीमत?

इस फोन के कलर ऑप्शन की बात करें तो Redmi 12 मिडनाइट ब्लैक, स्काई ब्लू और पोलर सिलवर कलर में पेश किया गया है। बता दें कि फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें Redmi 12 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,516 रुपये है। इसके 4GB/8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट वाले मॉडल कीमत के बारे में कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेडमी के इस फोन को थाईलैंड में Shopee और Lazada से खरीदारी की जा सकती है। हालांकि कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

देखिए Redmi 12 के खास स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले : 6.79 इंच डिस्प्ले, फुल HD+ रिजोल्यूशन, पंच होल कटआउट, 550 निट्स ब्राइटनेस,

प्रोसेसर : MediaTek octa-core 12nm Helio G88 SoC प्रोसेसर

RAM और स्टोरेज कैपेसीटी : 4GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 128GB/256GB स्टोरेज, microSD कार्ड सपोर्ट करती है

मेन कैमरा : 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP मैक्रो सेंसर

फ्रंट कैमरा : 8MP

बैटरी : 5,000mAh की बैटरी जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है

Related Articles

Back to top button