टैकनोलजीबिजनेस

108MP कैमरा वाला नया 5G स्मार्टफोन आ रहा है भारत में, कीमत सिर्फ 15,000 रूपए

Infinx Note 30 5G लांच होने वाला है किंतु लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के बारे में तमाम तरह की जानकारियां सामने आ चुकी हैं। Infinx के इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा सेंसर दिया गया है। शुक्रवार के दिन infinx ने ऐलान किया कि फोन में बायपास चार्जिंग फैसिलिटी भी दी जाएगी। इंफिनिक्स नोट 30 5G ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 Soc प्रोसेसर दिया गया है।


इंडिया में कीमत ₹15000 से शुरू

वही स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने बीते दिन शुक्रवार को ऐलान किया कि infinx Note 30 5G की प्राइस इंडिया में ₹15000 से शुरू होनी है। हैंडसेट के स्टोरेज कंफीग्रेशन और उसके प्राइस की तमाम तरह की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। स्मार्टफोन को इंटरस्टेलर ब्लू मैजिक ब्लैक और सनसेट गोल्ड विकल्प में पेश किया जाएगा। सनसेट गोल्ड वैरीअंट केरियर चैनल पर लीची जैसी लेदर पनिशिंग दी गई है।





Infinix Note 30 5G स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। जो 240Hz के टच सेंपलिंग रेट के साथ काम करता है। Infinx 30 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन की ओर से संचालित होता है।


वही बात की जाए फोन में 4GB रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वहीं आप 8GB तक की वर्चुअल रहे इसमें बढ़ा सकते हैं।




108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

इंफिनिक्स नोट 35 स्मार्टफोन में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है। जो पूरी तरह सेंसर से लैस है। वही स्मार्टफोन में सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 16 megapixle का कैमरा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button