टैकनोलजीबिजनेस

Samsung Galaxy S22 बिना चार्जर के चार्ज होने वाले 5G स्मार्टफोन में मिल रहा है 8 हजार रूपए का डिस्काउंट, लुक ने सभी को बनाया अपना दीवाना

Samsung Galaxy S22 : अगर आप भी कम बजट के अंदर प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रही हैं तो आपके लिए बेहतर खबर है। सैमसंग गैलेक्सी s2 को अब इंडिया में बेहद कम दाम में लॉन्च किया जा रहा है। फोन को फरवरी 2022 में भारत में लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत उस वक्त ₹72999 थी। इस स्मार्टफोन में हैंडसेट 4NM ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन 8gen 1 Soc चिपसेट दिया गया है। वही बैटरी के तौर पर 3700 mAh की बैटरी दी गई है। जो 25 वाट वायर्ड और 15 वाट वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट से चलता है। स्मार्टफोन को दो स्टोरेज पवेरिएंट में लांच किया गया है। वही इसमें पांच कलर विकल्प भी दिए गए हैं। स्मार्टफोन की कीमत में कटौती भी की गई है। आप इस फोन के बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S22 पर ऑफर

सैमसंग कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी s22 के बेस में 8GB रैम+128GB स्टोरेज वैरिंट वाले स्मार्टफोन की कीमत पर ₹8000 तक की छूट दी है। जो ₹72999 में लॉन्च हुआ है। स्मार्टफोन आपको ₹64999 में मिल सकता है सैमसंग कस्टमर को 7000 का अपग्रेड बोनस भी दे रहा है। जो किसी भी पिछले स्मार्टफोन से मॉडल में अपग्रेड करना चाह रही हैं। फोन में आपको 8जीबी रैम+256gb स्टोरेज वैरिंट दिया जा रहा है। इसमें पांच कलर विकल्प आते हैं बोरा,पर्पल ग्रीन, फैंटम ब्लैक, फैंटम वाइट और पिंक गोल्ड।


बात की जाए सैमसंग गैलेक्सी S22 के स्पेसिफिकेशन की तो उसमें आपको 6.1 इंच का फुल एचडी+डायनेमिक अमोलेड डिस्पले दिया जा रहा है। जो 120hz तक की रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा प्रदान करता है। बात की जाए स्मार्टफोन के कैमरे की तो उसे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वही सेल्फी लेने के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह Octacore स्नैप ड्रैगन 8 जनरेशन 1 Soc पर बेस्ड है।

Related Articles

Back to top button