टैकनोलजीबिजनेस

150MP ट्रिपल कैमरा के साथ लॉच हुआ Oppo का नया 5G स्मार्टफोन, 24 मिनट में फोन होगा फुल चार्ज

Oppo Find X6 Pro launched: ओप्पो कंपनी ने आखिरकार फाइंड एक्स6 सीरीज को लेकर नए स्मार्टफोन से पर्दा हटा दिया है। ओप्पो फाइंड एक्स6 सीरीज के हैंडसेट को लेकर पिछले काफी वक्त से सूचना आ रही थी। अब आशा जताई जा रही है कि फाइंड एक्स 6 और ओप्पो फाइंड एक्स 6 प्रो को चाइना में लॉन्च कर दिया गया है। ओप्पो कंपनी का ओप्पो फाइंड एक्स 6 प्रो स्माटफोन को कॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन टू चिपसेट इसके साथ ही 1 इंच प्राइमरी सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 960 दिया जाता है। आइए जानते हैं ओप्पो फाइंड एक्स सिक्स प्रो की प्राइस उसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में


Oppo Find X6 Pro Specification

Oppo Find X6 Pro स्माटफोन में आपको 6.8 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाती है। जिसमें स्क्रीन का टच सैंपल रेट 240hz है। वहीं इस डिस्प्ले में आपको डॉल्बी विजन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा भी दी जाती है। इस स्मार्टफोन के अंदर ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन जनरेशन 2nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। जिसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रानो 4GPU मिलता है। Oppo Find X6 Pro स्मार्टफोन में आपको 12GB रैम के साथ 16GB राम का भी ऑप्शन दिया जाता है। फोन के अंदर 256GB और 512 जीबी स्टोरेज इनबिल्ट है। आप स्टोरेज के जरिए रैम को 16GB तक बढ़ा सकते हैं। हैंडसेट में एंड्रॉयड 13 आधारित है जो ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में आपको 1 इंच सोनी सेंसर 8P ग्लास लेंस ois 108 एचडीआर और Aperture के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी तीन कैमरा दिया गया है। वही सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है, जो बेहतर सेल्फी देता है। ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन के अंदर आपको डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Oppo Find X6 प्रो प्राइस

हैंडसेट में ip68 रेटिंग है जिसका मतलब फोन वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट दोनों है। स्मार्टफोन यूएसबी टाइप सी ऑडियो स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर के साथ मिल रहा है। वही बात की जाए इस फोन की बैटरी की तो फोन में 5000 एमएच की बैटरी दी गई है जो 100 वाट के चार्जर को सपोर्ट करती है। वही बात की जाए ओप्पो फाइंड एक्स 6 प्रो के प्राइस की तो 12gb राम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की फोन की कीमत 5999 युयान करीब ₹72000 है। जबकि 16GB राम 256gb स्टोरेज वैरीअंट वाले फोन की कीमत 6499 युयान तकरीबन ₹72,190 है। ओप्पो के नए स्मार्टफोन की बिक्री आने वाले समय में बहुत जल्द शुरू हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button