टैकनोलजीबिजनेस

Oneplus का 108 मेगापिक्सल वाला नया 5G फ़ोन, फीचर्स के मामले में सभी को किया फेल कीमत सिर्फ 19,990 रूपए

Oneplus Nord N30 5G: वनप्लस को लेकर खबर सामने आई है कि कंपनी अपनी Nord सीरीज के लिए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। वनप्लस नोर्ड N30 5g नाम के साथ बाजार में आएगा। बीते दिन इससे जुड़े हुए कुछ लीक्स भी देखने को मिले हैं तथा यह फोन बैचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी सूचीबद्ध हो चुकी है। नॉर्ड N30 5G की बेंच मार्क की सूचना आगे पढ़ सकत है।


Oneplus Nord N30 5G की जानकारी

चीनी बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर स्मार्टफोन वनप्लस CPH2513 मॉडल नंबर के साथ सूचीबद्ध हुआ है। यह लिस्टिंग आज ही के दिन हुआ है। फोन में सिंगल कोर 888 और मल्टी कोर में 2076 का स्कोर मिला है। गीकबेंच पर फोन को कॉलकॉम स्नैपड्रेगन 665 चिपसेट भी लगाया गया है।


लिस्टिंग में इस बात का खुलासे भी किया गए हैं कि नोड 5 जी में 1.80 गीगाहर्टज बेस फ्रीक्वेंसी वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर भी लगाया गया है। इस oneplus स्मार्टफोन मैं आपको प्रोसेसर 2.21 गीगाहर्टज तक का क्लॉक स्पीड भी दिया गया है। गीकबेंच पर वनप्लस नोड N35g फोन में आपको 8GB रैम मेमोरी भी की गई है। स्मार्टफोन में आपको एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है।

Oneplus नोड N30 5G Specification

  • 6.72 FHD+ 120 Hz disply
  • Qualcomm snapdragon 695
  • 108MP Rear camera
  • 67 W, 5,000mAh Battery
    • Screen: वनप्लस N30 5G फोन में आपको 6.2 इंच की फुल एचडी+पंच होल डिस्पले दी गई है। यह एलसीडी स्क्रीन भी मानी जा रही है। जिस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपल रेट मिलने की आशा है।
  • Processor: इस फोन में आपका एंड्राइड 13 पर बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 13.1 पेश किया जाने की संभावना है।
  • प्रोसेसिंग के लिए आपको क्वालकॉम स्नैप ड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेस के साथ ग्राफिक्स के लिए 695 ऑक्टाकोर प्रोसेस दिया गया है।
  • Camera: वनप्लस Nord N 30 5G फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है इसके साथ माना जा रहा है कि टेंशन एचएमसी सेंसर है और 2 मेगापिक्सल बैक सेंसर भी किया गया।

Related Articles

Back to top button