टैकनोलजीबड़ी खबर

iQOO का एंड्रॉइड टैबलेट लॉन्च, 10000mAh की बैटरी के साथ शानदार फिचर्स, जानिए इसकी कीमत

इन दिनों वीवो के सब-ब्रांड iQOO ने मोबाइल बाजार में धुम मचा रखा है। इसी बीच कंपनी ने चीन में iQOO Pad को लॉन्च कर किया है। नए टैबलेट को iQOO Neo 8 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हुआ था। बता दें कि टैबलेट चार स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है वहीं नया iQOO पैड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+चिपसेट और 12GB रैम के साथ पेश किया गया है। शानदार परफॉर्मेंश के लिए इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 2.8K रेजोल्यूशन के साथ 12.1 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। जोकि 600nits तक की पीक ब्राइटनेस की फीचर देता है। जानकारी के लिए बता दें कि टैबलेट Android 13-आधारित OriginOS 3 के साथ पेश किया गया है।

यह है iQOO Pad की कीमत

रिपोर्ट के अनुसार iQOO पैड के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 भारतीय रुपयों में करीब 30,520 रुपये बताया जा रहा है। वहीं इसके 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 2,899 जो भारतीय रुपयों में करीब 34,045 रुपये का है। इसके अलाव 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 जो भारतीय रुपयों में करीब 37,565 में उपलब्ध है।

इतना ही नहीं इसके 12GB + 512GB कॉन्फ़िगरेशन वाले iQOO पैड की कीमत CNY 3,499 यानी लगभग 41,090 रुपये में मिल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार iQOO पैड वर्तमान में वीवो चाइना ई-स्टोर के माध्यम से प्री-ऑर्डर के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। टैबलेट के रंग की बात करें तो यह इंटरस्टेलर ग्रे नाम के सिंगल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

जानिए iQOO Pad के ये खास स्पेसिफिकेशंस

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लॉन्च हुए iQOO पैड में 600nits तक की पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसी के साथ 2.8K रेजोल्यूशन भी है। इसके डिस्प्ले का साइज 12.1 इंच का LCD ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका डिस्प्ले HDR10 को सपोर्टेड है। यह आपको मीडियाटेक डायमेंसिटी के 9000 प्लस प्रोसेसर ऑप्शन के साथ मिल रहा है। वहीं इसमें 12GB तक LPDDR4x रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड भी दिया जा रहा है।

ऐसा है iQOO Pad का कैमरा

मिली जानकारी के अनुलार iQOO पैड में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें एक और कैमरा है जो 2-मेगापिक्सल के मैक्रो के साथ पेश किया गया है। वहीं अगर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। टैबलेट 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, डुअल-बैंड GPS, NFC के साथ-साथ USB टाइप- C पोर्ट सपोर्टेड है। इसके बैटरी की बात करें तो इसमें 10,000mAh की दिया गया है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Related Articles

Back to top button