मध्य प्रदेश

Weather Update : 3 अगस्त से प्रदेशभर में होगी झामाझम बारिश, 15 जिलों में येलो अलर्ट

मध्यप्रदेश में कुछ दिनों से बारिश का दौर थम गया है। इसका कारण यह है कि वर्तमान में प्रदेश में कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है। मौसम विभाग की माने तो दो दिन बाद यानी 2 अगस्त से मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा। फिलहाल मानसून ट्रफ के कारण कुछ आद्रता पूर्वी मप्र में आ रही है, जिसके चलते प्रदेश के जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा हो रही है। लेकिन 3 अगस्त से झमाझम बारिश के आसार नजर आ रहे है। एमपी मौसम विभाग ने आज रविवार 31 जुलाई 2022 को प्रदेश के लगभग सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं 15 जिलों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

एमपी मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि रविवार 31 जुलाई प्रदेश के सभी संभागों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी। रीवा और शहडोल संभागों में अनेक स्थानों पर, इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल जबलपुर और सागर संभागों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा भोपाल और नर्मदापुरम संभागों के साथ सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बारिश के साथ बिजली गिरने और चमकने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button