आईपीएलखेल

IPl इतिहास के ये 8 रिकॉर्ड जिन्हे तोड़ना क्या छू पाना भी है मुस्कील, जानिए वो रिकॉर्ड

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है, इस टूर्नामेंट में 10 टीमें आमने-सामने होंगी, ऐसे में कई रिकॉर्ड बनेंगे तो कई रिकॉर्ड टूटेंगे.आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग माना जाता है, एस क्रिकेट फॉर्मेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है, दरअसल आईपीएल में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनका टूटना लगभग नामुमकिन माना जाता है, सही ही कहा जाता है कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही होते हैं . ऐसे में कहा जा सकता है कि इसे शायद ही कोई तोड़ पाए, आज हम आपको कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जिन्हें तोड़ना क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं है.

1. विराट कोहली के 973 रन के रिकॉर्ड को शायद ही कोई तोड़ पाएगा। वहीं कई ऐसे बल्लेबाज़ है जो अपने बड़े हिटिंग और लंबे रन बना सकते हैं, लेकिन किसी भी खिलाड़ी के लिए यह आसान नहीं रहने वाला. कोहली ने 2016 में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, एक सीजन में उनका 973 रनों का बड़ा रिकॉर्ड था, अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने एक सीजन में इतने रन नहीं बनाए हैं।

2. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग के नाम है, जबकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुरुआत में यानी आईपीएल 2008 में फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, उसके बाद उन्होंने 2010 और 2011 में फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद 2012, 2013 और 2015 में भी चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंची, एक बार केकेआर से और दो बार मुंबई इंडियंस से हार गई, इसके बाद फाइनल में जगह बनाई और 2018 में आईपीएल का खिताब जीता, 2019 में मुंबई इंडियंस से 1 रन से हार गई थी, जिसके बाद 2021 में फिर फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम की।

3. टी20 फॉर्मेट में हैट्रिक लेना कभी आसान नहीं होता, वही अमित मिश्रा आईपीएल में तीन बार हैट्रिक ले चुके हैं। इन्होंने 2008, 2011,2013 में हैट्रिक अपने नाम की थी. वहीं अब तक आईपीएल में कुल 15 गेंदबाज़ों ने हैट्रिक ली है, लेकिन किसी के नाम यह रिकॉर्ड नहीं है.

4. आईपीएल के इतिहास में बेस्ट बोलिंग फिगर का रिकॉर्ड अल्जारी जोसेफ के नाम पर दर्ज है. दरअसल अल्जारी जोसफ़ ने मुंबई इंडियंस की तरफ़ से पहले ही मुक़ाबले में सनराइजर्स के ख़िलाफ़ गेंदबाज़ी करते हुए 3.2 ओवर में ही 6/12 के आँकड़े के साथ शानदार गेंदबाज़ी की. वहीं इसके पहले यह रिकॉर्ड सोहिल तनवीर के नाम था, जिनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/14 का था.

5. आईपीएल के इतिहास में लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम दर्ज है, उन्होंने यह रिकॉर्ड 2014 और 2015 में बनाया था, जो आरसीबी के खिलाफ हार के साथ खत्म हुआ था।

6. आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में 37 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है , वही क्रिस गेल ने आईपीएल 2011 में कोच्चि टास्कर्स के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। क्रिस गेल ने एक ओवर में 4 छके और 3 चौके जड़ दिए और एक नो बॉल भी थी, जिसके बाद उन्होंने एक ओवर में 37 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया, वही आईपीएल 2021 में भी रवींद्र जडेजा ने किया था यह कारनामा, रवींद्र जडेजा ने 1 ओवर में 37 रन बनाए जिसमें उन्होंने आरसीबी के हर्षल को 5 छक्के जड़े और पटेल की गेंद पर एक चौका और नो बॉल होने के साथ 2 रन भी लिए।

7. आईपीएल के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के नाम दर्ज है, अप्रैल 2013 में आरसीबी ने 263 रन का पहाड़ बनाया था, इस मैच में क्रिस गेल ने आईपीएल का सबसे तेज शतक भी लगाया था उन्होंने सिर्फ 66 गेंदों में 175 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 17 छक्के और 13 चौके शामिल हैं.

8. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 11 बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और 9 बार फाइनल खेल चुकी है, जिसमें से वे चार बार जीते हैं।

Related Articles

Back to top button