बिजनेसमध्य प्रदेश

बंद हो रही हैं शराब की दुकानें! जानिए क्या है वजह…

शराब के शौकीनों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल एक तरफ जहां Delhi सस्ती शराब के लिए पहचानी जाने लगी थी वहीं अब शराब की दुकानें बंद हो रही हैं। अब तक राजधानी में करीब 200 शराब की दुकानों पर ताला लग चुका है। इसके पीछे कुछ अहम वजहें बताई जा रही हैं। दिल्ली में कारोबार ठीक से न चलने और नई आबकारी नीति व्यवस्था को मुख्य वजह बताया जा रहा है। दरअसल खराब बिजनेस के अलावा भी कुछ कारण हैं जिनके चलते शराब की दुकानें लगातार बंद हो रही हैं। बता दें कि केजरीवाल सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को दो महीने के लिए बढ़ा दिया था। इसके चलते पुरानी आबकारी नीति 31 जुलाई तक लागू है।
खराब बिजनेस चलने से होने वाले वित्तीय नुकसान ने शराब दुकानदारों की कमर तोड़ दी है। यही वजह है कि कई शराब विक्रेताओं ने अपनी दुकानें या तो बंद कर दी हैं या फिर बंद करने की तैयारी में हैं।

दिल्ली सरकार ने जारी किए थे 849 शराब दुकानों को लाइसेंस
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बीते वर्ष आबकारी नीति 2021-22 के तहत कुल 849 शराब दुकानों को लाइसेंस जारी किए थे। लेकिन आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो इस साल मई के अंत तक इनमें से सिर्फ 639 दुकानें ही खुली पाई गईं।

आबकारी विभाग की ओर से वेबसाइट पर भी जानकारी साझा की गई है। इसके मुताबिक, खुदरा शराब दुकानों की नई लिस्ट के तहत, जून में दिल्ली में शराब की दुकानों की संख्या घटकर महज 464 रह गई है। यानी जून के शुरुआती दिनों में ही दिल्ली में 385 दुकानें बंद हो चुकी हैं। माना जा रहा है ये आकंड़ा और बढ़ सकता है। ऐसे में शराब के शौकीनों को शराब लेने में परेशानी हो सकती है।

विस्तार के विकल्प को भी दुकानदारों ने ठुकरा दिया
दरअसल दिल्ली में नए एलजी के आने से आबकारी नीति में होने वाले बदलाव में देरी को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को दो महीने के लिए बढ़ा दिया था। ऐसे में पुरानी नीति के तहत जुलाई तक दुकानें संचालित की जा सकती थीं।

लेकिन शराब व्यापारियों का दावा है कि कई लाइसेंस धारकों ने विस्तार का विकल्प नहीं चुना और दुकानें बंद कर दीं। दरअसल दुकानदार पहले से ही ज्यादा लाइसेंस फीस का भुगतान कर रहे थे।
ज्यादा छूट भी बनी बड़ी वजह
शराब व्यापारियों की मानें तो दिल्ली में सस्ती शराब बेचे जाने की होड़ के चलते भारी छूट दी जा रही थी। दुकान बंद करने के पीछे इस छूट से होने वाला नुकसान भी बड़ी वजह है।

Related Articles

Back to top button