अन्य खेलआईपीएलक्रिकेटखेल

WPL2023: राजधानी में कैपिटल ने दिखाया जलवा रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को छ विकेट से दी मात, रॉयल्स की लगातार पांचवीं हार

राजधानी में सोमवार को अपनी महिला प्रीमियर लीग मैच में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल ने छह विकेट से दी मात RCB की यह हार लगातार पांचवीं है दिल्ली कैपिटल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया वही पहले बल्लेबाजी करते हुए। बेंगलुरु ने 4 विकेट खो कर 150 रन का लक्ष्य रखा और DC ने इसका पीछा करते हुए महज 19.4 ओवर में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया शैफाली वर्मा के शुरुआती नुकसान के बाद एलिस कैपसी ने 24 गेंदो में 38 रन बनाए और जेमिमाह रेडिग्स नें 28 गेंदों में 32 रन बनाए। इसे पहले जेस जोनासेन ने 15 गेंदों में 29 रन बनाए थे।

RCB की बल्लेबाजी

अगर हम RCB की बल्लेबाजी की बात करें तो एलिस पेरी ने 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 52 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए और उसने 16 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से और चौकों की मदद से 37 रन बनाए Back 10 में RCB के रन रेट को बढ़ाया DC के लिए शिखा पांडे ने तीन विकेट लिए थे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर इलेवन: स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (wk), श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह और प्रीति बोस

दिल्ली कैपिटल्स XI: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे और तारा नॉरिस

Related Articles

Back to top button