क्रिकेटखेल

विराट कोहली रचेंगे एक और नया इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है ।वही आज से यह मैच शुरू हो चुका है । कप्तान रोहित शर्मा की निगाह अब तीसरे टेस्ट मैच को भी जीतने पर रहेगी । आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराया था। वहीं इसी के साथ दूसरे मैच में भी दिल्ली में छह विकेट से उन्हें हराया ।भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे है। अब टीम को यह सीरीज जीतने के लिए तीसरे टेस्ट मैच को भी जीतना होगा।

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी हैं, वह एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहे हैं. दरअसल विराट कोहली इस मैच में अपना 300वाँ कैच पूरा कर सकते हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली ने 492 इंटरनेशनल मैचों में 299 कैच लिए हैं । अगर एक और कैच वो लपकते हैं तो वह अपने 300 कैच पूरे कर लेंगे।

300 कैच पूरे करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे कोहली

आपको बता दें कि दुनिया में केवल ऐसे 6 खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 से अधिक कैच लिए हैं, भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी इस सूची में शामिल हैं, जिन्होंने 509 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 334 कैच लिए हैं, विराट कोहली अगर इस मैच में एक कैच लपक लेते हैं तो ऐसा करने वाले वो दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएँगे। विराट कोहली आने वाले समय में कोच राहुल द्रविड़ का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर श्रीलंका के खिलाड़ी महिला जयवर्धने हैं, जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच हैं।

सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

  1. महिला जयवर्धने – 652 मैचों में 440 कैच
  2. रिकी पोंटिंग -560 मैचों में 364 कैच
  3. रॉस टेलर -450 मैचों में 351 कैच
  4. जैक कैलिस -519 मैचों में 338 कैच
  5. राहुल द्रविड़ -509 मैचों में 334 कैच
  6. स्टीफन फ्लेमिंग -396 मैचों में 306 कैच
  7. विराट कोहली -492 मैचों में 299 कैच

Related Articles

Back to top button