क्रिकेटखेल

Ind Vs Aus : Virat Kohli ने रचा इतिहास, Sachin Tendulkar को भी छोड़ दिया पीछे बने पहले खिलाड़ी

IND vs AUS 2nd Test: इंडियन टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों काफी बेहतर फॉर्म में खेल रहे हैं हर मैच में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच मैं बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने एक बार फिर से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी पारी में 8 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रन कंप्लीट कर दिए हैं और इसी के साथ में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं और दुनिया में ढाई सौ इनिंग से भी कम में हासिल करने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत के सितारे और तो और देश-विदेश में भी विराट कोहली की चर्चा काफी जोरों शोरों से होती है। विराट कोहली ने 25 हज़ार रन पूरा करते हैं सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। असल में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से 25 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर के नाम था। जिन्होंने इस से 576 पारियों में प्राप्त किया था किंतु कोहली ने इस उपलब्धि को 249 की पारी में ही प्राप्त कर लिया और इसी के साथ भी विश्व के ऐसा करने वाले सबसे तेज तरीन खिलाड़ी बन गए हैं भाई अब तक 25000 रन कोहली को मिलाकर महज 6 खिलाड़ी ही बना पाए है।

Most Runs in International Cricket: इन प्लेयर्स ने बनाए सबसे ज्यादा रन
1.sachin tendulkar – 34357 रन

2. Kumar sangakara- 28016 रन

3.riki ponting – 27483 रन

4. Mehla jaywardhan– 25957 रन

5. Jack kalis – 25534 रन

6. Virat Kohli – 25000 रन

Related Articles

Back to top button