अन्य खेलक्रिकेटखेल

IND vs NZ : बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की शानदार फील्डिंग से सब हुए हैरान

1 फरवरी 2023 यानी कल गुरुवार को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का थर्ड टी20 का आखिरी मैच अहमदाबाद के श्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा तथा भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया. इस मैच की असली जान मशहूर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रहें क्योंकि उन्हें दो बार हवा में उछलते हुए देखा गया. उनकी शानदार फील्डिंग ने मैच देखने का मजा दोगुना और हैरान कर दिया था.

आपको बता दें या कमाल के प्लेयर एक नहीं दो बार हवा में उछलकर सैम कैच लेते हुए नजर आए ऐसा लग रहा था मानो कॉपी पेस्ट कर दिया गया हो. बता दें कि पहला कैप्स इन्होंने पहले ओवर में ले लिया था. दूसरा कैच उन्होंने तीसरे ओवर में लिया था. इस वक्त भी बॉलर हार्दिक पांड्या थे और सूर्यकुमार यादव उसी जगह फील्डिंग कर रहे थे.

आपको बता दें हुआ यह था कि 6 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से उसी तरह बॉल टकराई और फिल्म के ऊपर से उड़ने लगी, तभी फील्डर सूर्यकुमार यादव ने अपने पंजे ऊपर किया और दोबारा कैच पकड़कर फिलिप्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

Related Articles

Back to top button