खेल

508 रनों की नाबाद पारी खेल कर इतिहास रचा 13 साल के यश चावड़ा ने

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के बेहतरीन 13 वर्षीय बल्लेबाज यश चावड़ा ने 178 गेंदों में 508 रन बनाकर रचा इतिहास. सीमित ओवरों के मैच में 500 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में यस पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विश्व में सीमित ओवरों की कैटेगरी में सबसे पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाने वाले श्रीलंका के चिरथ सेलेपेरुमा हैं.

यश चावड़ा ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज 40-40 ओवरों के मैच के दौरान नागपुर में किया है. सीमित ओवरों के मैच में 500 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में यश चावड़ा भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उससे पहले श्रीलंका के बल्लेबाज चिरथ मैं पिछले साल ही 533 रनों की पारी खेली थी. यस चावड़ा के 508 रनों की वजह से टीम ने बिना विकेट गंवाए 714 रन बनाए.

यश चोपड़ा ने या बेहतरीन प्रदर्शन मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट में किया. नागपुर में टूर्नामेंट के तहत सरस्वती विद्यालय और सिद्धेश्वर विद्यालय के बीच शुक्रवार को यह मुकाबला हुआ था. सरस्वती विद्यालय ने पहले खेलते हुए 714 रन बनाए बिना विकेट गंवाए. जिसमें अकेले यह चावड़ा ने 178 गेंदों पर 508 रन बनाए.

यश ने 81 चौके और 18 छक्के लगाए. सिद्धेश्वर विद्यालय की पूरी टीम मेजबान 5 ओवर में ही 9 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई उनका लक्ष्य 715 रन बनाने का था और सरस्वती विद्यालय में 705 रन पर मुकाबला जीत लिया.

Related Articles

Back to top button