खेलराष्ट्रीय

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम इंडिया की Playing 11! इन प्लेयर्स को मौका देंगे कप्तान रोहित शर्मा देंगे?

India vs England ICC T20 World Cup 2022: 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसे जीतकर टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनाना होगा। हालाँकि ,भारतीय टीम में कई स्टार प्लेयर्स हैं, जो खिताब दिला सकते हैं। ग्रुप-2 में टॉप पर रहते हुए टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब कप्तान रोहित शर्मा मीफाइनल मैच के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे। इसके लिए वो प्लेइंग इलेवन में परिवर्तन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसी हो सकती प्लेइंग इलेवन टीम।

केएल राहुल (KL Rahul) ने बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की है। दोनों ही मैचों उन्होंने में हाफ सेंचुरी जड़ी थी। ऐसे में उनका कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनका ओपनिंग करना तय लग रहा है। वहीं नंबर तीन पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) उतरेंगे। वह भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। अपने दम पर उन्होंने टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। एशिया कप 2022 के बाद से वह शानदार लय में हैं। उनके फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को नंबर चार पर खेलने का मौका मिल सकता है। बता दें कि वह अब तक वर्ल्ड कप में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीँ नंबर पांच पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) खेलते हुए दिख सकते हैं। वह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। विकेटकीपर की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के कन्धों पर जा सकती है।

वहीँ गेंदबाजी की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने जसप्रीत बुमराह की कमी खलने नहीं दी है। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक वह 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने भी उनका अच्छा साथ निभाया है। वहीँ मैच में स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को मिल सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी हो सकते हैं

Related Articles

Back to top button