खेल

चेन्नई को लगा तगड़ा झटका….खिलाड़ियों के हौसले पस्त , IPL से हटे कई दिग्गज खिलाडी – Sport News


नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बीच जब से क्रिकेट की शुरुआत हुई है , तब टूर्नामेंट के लिए वायो बबल में रहना पड़ रहा है । भविष्य में भी कब तक खिलाड़ियों को बायो बबल में रहकर क्रिकेट खेलनी है , वो नहीं जानते । ऐसे ( सख्त कोरोना पाबंदियों का बायो बबल खिलाड़ियों को अब शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी थका रहा है । इसका असर अब १३ में शुरू होने वाले आइपीएल के 14 वें संस्करण पर भी दिख रहा है ।

कई दिग्गज खिलाड़ियों ने बायो बबल के कारण आइपीएल से हटने का फैसला किया है । अब इसमें ताजा नाम ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजेलवुड आईपीएल से बहार हो गए है । 30 अलग – अलग समय में बायो बबल और क्वारंटीन में रहते हुए करीब 10 महीने का समय हो गया है । इस कारण मैंने क्रिकेट से आराम करने और घर पर कुछ समय बिताने का फैसला किया ।

कप्तान कोहली ने भी जताई थी चिंता

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के बाद व्यस्त कार्यक्रम और बायो बबल पर चिंता जताई थी । उन्होंने कहा था कि बायो बबल में रहकर खेलना बहुत कठिन और चुनौतीपूर्ण है । ऐसे में कार्यक्रम बनाते समय खिलाड़ियों का भी ख्याल रखना चाहिए ।

जोश फिलिप , आरसीबी

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर फिलिप इस महीने की शुरुआत में लीग से हट गए थे । पिछले सत्र मैचों में 78 रन बनाए थे ।

डेल स्टेन , आरसीबी

दक्षिण अफ्रीका के पेसर स्टेन ने कहा कि वह कुछ समय के लिए परिवार संग समय बिताना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button