ऑटोमोबाइलबिजनेस

Honda ने लॉन्च की नई CB350 तगड़े फीचर्स के साथ 350cc का इंजन, Classic को देगी मात

Honda CB350 Legacy & CB350 RS Hue Launch Know Details Here: होंडा कंपनी देन रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए अपनी एक और नई बाइक को लॉन्च कर दिया है। होंडा कंपनी ने हालही में अपनी एक और नई और तगड़ी बाइक को मार्केट में लॉन्च किया है। इस बाइक का नाम Honda CB350 हैं। इसमें आपको एक से बडकर एक फीचर्स मिलने वाले है। बाइक के अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2,16,356 और 2,19,357 रुपए रखी गई है। बाइक सीधे रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 को टक्कर देने वाली है। चलिए बाइक के अधिक फीचर्स की बात कर लेते है।

नई होंडा सीबी 350 की अगर वेरिएंट से बात करने तो इसको दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। बता दीजिए 1970 की एक काफी प्रसिद्ध बाइक रह चुकी है और इसको दोबारा मार्केट में लाया गया है। इसमें आपको 348.36cc का पावरफुल इंजन मिल जाता है। वही आपको यह सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो की BS6 है। इसके अलावा आपको 3000 का RPM 30Nm का टॉर्क और 20.7bhp की पावर मिल जाती है। वहीं इसमें आपको पांच स्पीड गियर बॉक्स मिलते है।


होंडा की नई बाइक में आपको स्मार्टफोन चार्ज करने का कैरेक्टर में मिलता है। इसके अलावा आपको वॉइस कंट्रोल सिस्टम मिल जाता है। जो की काफी कम बाइक में मिलता है। बाइक का लुक काफी ज्यादा आकर्षक है और यह बाइक सीधे रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 को टक्कर देने वाली है, अब देखना यह मार्केट में लोगों कितनी है गाड़ी पसंद आती है।

Related Articles

Back to top button