मध्य प्रदेशरीवालोकसभा चुनाव 2024

Rewa News : टेबलेट खरीदने में शिक्षकों की नहीं रुचि, 1856 ने नहीं दी सहमति

रीवा. प्राथमिक शिक्षकों को टेबलेट उपलब्घ कराने की योजना शुरू की गई है। इसमें शिक्षकों को बाजार से अपनी पसंद का टेबलेट खरीदकर कर उसकी रसीद विभाग से सत्यापन कराने के बाद राज्य शिक्षा केंद्र को भेजने को कहा गया है, लेकिन डेढ़ माह बाद भी कुछ शिक्षकों ने टेबलेट नहीं खरीदा। न ही अब तक टेबलेट के लिए सहमति-पत्र सौंपा। शिक्षकों की इस लापरवाही पर विभाग ने सख्ती बरतने की तैयारी शुरू की है। शिक्षकों से कहा गया है कि वह समय पर टेबलेट खरीद लें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्लास में बच्चों को पढ़ाने के लिए टेबलेट जरूरी है, जो शिक्षकों को पहले खुद से खरीदना होगा। विभाग से सत्यापन के बाद राज्य शिक्षा केन्द्र से उनके खाते में 10 हजार रुपए भेजे जाएंगे। जिन शिक्षकों ने प्रक्रिया पूरी कर ली है, उनके खाते में राशि भी आ गई है। रीवा जिले में अब तक 4872 शिक्षकों ने टेबलेट खरीदने की सहमति दी है। जबकि, जिले में 6728 शिक्षकों को खरीदना है। अभी 1856 शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने टेबलेट खरीदने संबंधी अपनी सहमति तक नहीं दी है। वहीं अब तक कुल 2175 प्राथमिक के शिक्षकों ने टेबलेट खरीदा है जिनका सत्यापन भी हो चुका है।

टेबलेट की स्थिति

ब्लाक शिक्षक सहमति खरीदा
रीवा 1104 860 626
त्योंथर 804 653 471
नईगढ़ी 427 329 228
मऊगंज 571 346 183
गंगेव 795 575 121
जवा 956 396 134
सिरमौर 849 663 164
रायपुर कर्चु. 784 409 127
हनुमना 498 341 121

बीआरसी स्तर पर चल रहा सत्यापन
शिक्षकों द्वारा टेबलेट खरीदने के लिए बीआरसी स्तर से सत्यापन से किया जा रहा है। इस सत्यापन में यह भी देखा जा रहा है कि पढ़ाई के योग्य गुणवत्ता है अथवा नहीं। बताया जा रहा है कि कई शिक्षकों ने खरीदी तो कर डाली है, लेकिन वह सत्यापन नहीं करा रहे हैं। जबकि राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा कहा गया है कि 25 मार्च के पहले सभी शिक्षक टेबलेट खरीद लें।

खराब क्वालिटी के चलते छह शिक्षकों के टेबलेट रिजेक्ट
कई शिक्षकों ने बाजार से सस्ते टेबलेट ऑनलाइन खरीदे थे। उनकी क्वालिटी खराब होने की वजह से जिसके चलते छह के टेबलेट बीआरएस स्तर से सत्यापन में रिजेक्ट कर दिए गए हैं। इसमें जवा के दो, गंगेव का एक, त्योंथर का दो और रीवा का एक टेबलेट शामिल है।

अब सरकारी स्कूलों में भी शिक्षक टेबलेट के साथ बच्चों को पढ़ाएंगे। खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। जिन शिक्षकों ने अभी सहमति नहीं दी है अथवा खरीदी नहीं की है। उन सबसे कहा है कि समय पर खरीद कर सत्यापन कराएं अन्यथा कार्रवाई होगी।
देवकरण मिश्रा, डीपीसी रीवा

Related Articles

Back to top button