मध्य प्रदेश

Sambal Yojana : सीएम शिवराज सिंह चौहान जारी करेगे 2700 श्रमिकों के लिए 605 करोड़ रुपए, इस दिन खाते में आएंगे पैसे

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के निम्न वर्ग और गरीबों के लिए अच्छी खबर! जल्द ही 27 हजार से अधिक गरीबों के बैंक खाते में बड़ा तोहफा आने वाला है. दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानी 4 मार्च 2023 को रीवा के मऊगंज में संबल योजना के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 27,310 श्रमिक परिवारों के खाते में 605 करोड़ रूपये की अनुग्रह सहायता राशि ट्रांसफर करेंगे.

आपको बता दें कि अनुग्रह सहायता योजना के तहत निर्माण श्रमिकों के 3509 प्रकरणों में 75 करोड़ और संबल योजना के 23,801 प्रकरणों में 530 करोड़ रूपये की सहायता राशि लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. श्रम सचिव संजय जैन के अनुसार मध्य प्रदेश भवन, अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के साथ- साथ शहरी और ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों और उनके परिवार के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं.
बता दें कि इस अनुग्रह सहायता योजना के तहत दुघर्टना में मृत्यु होने पर 4 और सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये की सहायता प्रदान की जाती है. स्थायी अपंगता पर 2 लाख रूपये, आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख और अंतिम संस्कार सहायता के रूप में 5 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं. संबल योजना में महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता के रूप में 16 हजार रूपये दिये जाते हैं. साथ ही श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी उपलब्ध करायी जायेगी.
बता दें कि प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए संबल बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना में श्रमिक को जन्म से लेकर मृत्यु तक आर्थिक सहायता प्राप्त होती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई ये योजना वास्तविक अर्थों में श्रमिकों का संबल है. इस योजना का देश के कई राज्यों ने अनुकरण किया गया है. प्रदेश के लाखों निर्माण श्रमिकों के लिए भी मध्य प्रदेश भवन और अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा 18 योजनाएं संचालित की जा रही हैं.

Related Articles

Back to top button