मध्य प्रदेशरीवालोकसभा चुनाव 2024

Rewa News : रीवा व भोपाल के बीच होली इस ट्रेन में बम्फर सीटे खाली, चलेगी दो होली स्पेशल

विंध्य भास्कर डेस्क। होली पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा-रानी कमलापति-रीवा के मध्य एक-एक ट्रिप दो होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 3 मार्च से प्रांरभ होगी। इसकी बुकिंग भी प्रांरभ हो गई है। इस ट्रेनों में अभी बम्फर सीटे खाली है। रीवा भोपाल के बीच यात्रियों की दबाव को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है।

ट्रेन की संख्या व समय
02189/02190 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन (एक-एक ट्रिप) – गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 03मार्च (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड्वारा, मैहर, सतना स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 04.03.2023 (शनिवार) को रीवा स्टेशन से 18.50 बजे प्रस्थान कर सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य 04.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

02179/02190 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन (एक-एक ट्रिप) गाड़ी संख्या 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल दिनांक 05मार्च(रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 21 .15 बजे प्रस्थान कर विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मु?वारा, मैहर, सतना स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल दिनांक 06.03.2023 (सोमवार) को रीवा स्टेशन से 18.50 बजे प्रस्थान कर सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य 04.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

24 कोच की होली स्पेशल
कोच कम्पोजीशन- इन दोनों स्पेशल गाडय़िों में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय-सह-तृतीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

Related Articles

Back to top button