बिजनेस

Gold Price: सोना और चांदी हो गया इतना सस्ता जल्दी कर लें खरीदारी

शादी का सीजन शुरू होते ही सोने से ग्राहकों के लिए अच्छी खबर दी है। नए साल में सोना चांदी के दामों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। ऐसे में शादी के सीजन की तैयारियों में जुटे ग्राहकों का बजट तेजी से बिगड़ रहा था। इस बीच सोने और चांदी के दामों में दर्ज गिरावट ने ग्राहकों की खुशी को बढ़ा दिया है। पिछले दिन सोना 85 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ, वहीं चांदी की कीमतों में 1549 रुपये प्रति किलो की दर की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

बाजार में सोना 85 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 56670 रुपये प्रति किलो के स्तर पर गुरुवार को बंद हुआ। वहीं बुधवार को सोना तीन रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 56755 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी गई। बृहस्पतिवार को चांदी 1549 रुपये सस्ती होकर 67444 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि बुधवार को चांदी 322 रुपये की तेजी के साथ 68993 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

देखा जाए तो 24 कैरेट वाला सोना 85 रुपये सस्ता होकर 56670 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 85 रुपया सस्ता होकर 56443 रुपये में बिका। वहीं 22 कैरेट वाला सोना 78 रुपया सस्ता होकर 51910 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 63 रुपया सस्ता होकर 42503 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 54 रुपया सस्ता होकर 33152 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

सोना अपने ऑलटाइम हाई से 213 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिकने लगा है। इससे पहले सोने ने 16 जनवरी 2022 में अपना अब तक का सबसे उच्च स्कोर बनाया था। इस दिन सोना 56883 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 10987 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

वहीं सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो खरमास के बाद 15 जनवरी को मकर संक्राति के साथ ही देश में एकबार फिर वेडिंग सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में आने वाले दिनों सोना और चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रहेगा। साथ ही इन लोगों का कहना है कि इस साल 2023 में सोने के दाम लगातार अपने हाई बना रहेगा। ऐसे में अगर आपके यहां भी शादी-व्याह है और आपको सोना खरीदना है तो आप जल्द से जल्द खरीद लें। ताकि आपको कुछ फायदा हो सके पाए।

Related Articles

Back to top button