मध्य प्रदेशशिक्षा/नौकरी

MP BOARD EXAM NEWS: बड़ा फैसला बोर्ड परीक्षा में अब बच्चों को नहीं दी जाएगी अतिरिक्त कॉपी

मध्य प्रदेश बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन भोपाल द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन 1 मार्च 2023 से किया जाएगा. बता देगी इस बार विद्यार्थियों को एक्स्ट्रा सीट नहीं उपलब्ध कराई जाएगी, मात्र एक आंसर शीट दी जाएगी और उसी में सारे प्रश्न के उत्तर करने होंगे.

आपको बता दें कि पिछले वर्ष 2022 तक माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं हाई स्कूल एवं 12वीं हाई सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को 20 पेज की आंसर शीट दी जाती थी क्योंकि पिछले कई सालों के अनुभव में पाया गया कि अधिकतर विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका में 20 से ज्यादा का उपयोग नहीं करते हैं. कुछ विद्यार्थी ऐसे भी थे जो 40 पेज तक का उपयोग करते थे. उनके लिए पूरक उत्तर पुस्तिका का प्रावधान था परंतु अब एमपी एजुकेशन बोर्ड के विशेषज्ञों द्वारा नया प्रावधान कर दिया है.

अब एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10 एवं कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं में 20 पेज की जगह 32 पेज की उत्तर पुस्तिका दी जाएगी परंतु इसके बाद कोई सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं मिलेगी अर्थात उन विद्यार्थियों को परेशानी होगी जो विस्तार से उत्तर लिखते हैं. इसलिए इस बार विद्यार्थियों को टाइम मैनेजमेंट के साथ-साथ आंसर शीट मैनेजमेंट भी करना होगा.

Related Articles

Back to top button