मध्य प्रदेशरीवालोकसभा चुनाव 2024

Rewa News: रेलवे ने इस ट्रेन में बढ़ाई 72 सीटे, इन स्टेशन के यात्रियों को होगा फायदा

रीवा। पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए व रीवा से चलने वाली सप्ताहिक ट्रेन में कोचों की संख्या बढ़ा रही है। इसी क्रम एकतानगर-रीवा-एकतानगर साप्ताहिक महामना ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक कोच स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है। इस कोच के लगने से पमरे के रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया एवं इटारसी के यात्रियों को वातानुकूलित श्रेणी की अतिरिक्त सुविधा मिलने लगेगी।

गाड़ी संख्या 20905 एकतानगर से रीवा साप्ताहिक महामना ट्रेन में प्रत्येक शुक्रवार को अपने प्रस्थान स्टेशन एकतानगर से दिनांक 03.02.2023 से तथा गाड़ी संख्या 20906 रीवा से एकतानगर साप्ताहिक महामना ट्रेन में प्रत्येक शनिवार को अपने प्रस्थान स्टेशन रीवा से दिनांक 04.02.2023 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक कोच स्थाई रूप से लगाया जाएगा। इस वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच बढ़ जाने से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 72 सीट/बर्थ की अतिरिक्त सुविधा मिलने लगेगी।

कोच कंपोजीशन- वातानुकूलित श्रेणी के एक कोच बढ़ जाने से यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 रसोई यान एवं 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित 22 कोचों के साथ चलेगी।

Related Articles

Back to top button