मनोरंजन

पंजाबी सिंगर Surinder Shinda का हुआ निधन, सांस लेने में थी तकलीफ

Punjabi Singer Surinder Shinda Death: मशहूर पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदे का आज निधन हो गया है, पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए ये एक बड़ा झटका है। उन्होंने कई बेहतरीन गाने गाये थे। उनके यु अचानक निधन से सभी को बड़ा झटका लगा है। पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदे 64 साल की उम्र में आखिरी सास ली है। बता दे की अचानक ज्यादा तबियत ख़राब होने के बाद उनकी दयानन्द मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लुधिअना में भर्ती करवाया गया था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका है। उन्होंने महज 4 साल की उम्र में संगीत सीखन शुरु कर दिया था और 170 से अधिक गए है


बता दे की उन्हें उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। छिंदा कई दिन एक निजी अस्पताल में भी वैंटिलेटर पर रहे। इसके बाद उनकी बिगड़ती हालत के कारण उन्हें DMC शिफ्ट कर दिया गया था। बता दे की उनके निधन से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री काफी दुखी है और सभी शोक प्रकट कर रहे है.

Related Articles

Back to top button