आईपीएलक्रिकेटखेल

IPL 2023: पहली बार फ्री में देखें मोबाइल फोन पर आईपीएल, जाने लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी तमाम जानकारियां

Ipl 2023 : भारत में क्रिकेट का त्यौहार कहे जाने वाला आईपीएल की शुरुआत आज 31 मार्च से शुरू हो चुकी है। आईपीएल के 16वें सीजन में होम और आवे फॉर्मेट में खेला जाना है। इस वर्ष आईपीएल की सभी टीमें लीग राउंड में 7 होम मैच और 7 अवे मैच खेलने वाली है। आईपीएल में 52 दिनों के दौरान 12 जगहों पर होम और अवैध फॉर्मेट में टोटल 70 लीग राउंड के मैच खेले जाने हैं। 16वें सीजन की शुरुआत आज 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से शुरू होगी। आईपीएल 2023 में 18 हेडर मतलब कि 1 दिन में 2 मैच होने हैं। डबल हेडर में दिन के मैच की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे से जबकि शाम के मैच की शुरुआत 7:00 से होनी है।

बता दे कि इस बार आईपीएल के सीजन में आप सभी मैच फ्री में जिओ सिनेमा एप पर लाइव स्ट्रीम की मदद से देख सकते हैं। जिओसिनेमा इस वर्ष 4K फीड, मल्टी लैंग्वेज और मल्टी कैंप प्रेजेंटेशन, स्टेटस पैक के माध्यम से इंटर एक्टिविटी और 700 मिलियन से ज्यादा इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए प्ले अलोंग फीचर्स की शुरुआत की गई है। बता दें कि आईपीएल में पहली बार होने जा रहा है।
आईपीएल मैचों का टीवी पर प्रसारण के अधिकार स्टार नेटवर्क ने वर्ष 2023 से 2027 के लिए खरीद लिया है। जो की 5 वर्ष तक भारतीय उपमहाद्वीप में इस लीग का टीवी ब्रॉडकास्ट करने वाला है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास भारत में आईपीएल के टीवी प्रसारण के अधिकार मौजूद है। डील के मुताबिक प्रसारक 2023 और 2024 में सभी 74 मैचों और 2025 वर्ष 26 में सभी 46 खेलों का प्रसारण करने वाला है।

Related Articles

Back to top button