क्रिकेटखेल

IPL 2023 से पहले Punjab Kings के लिए सामने आई बड़ी खुशखबरी, जानकर Preity Zinta खुशी से झूम उठेगी

आईपीएल 16 सीजन के शुरू होने से पहले ही किंग इलेवन पंजाब के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है अब तक आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में नाकाम रही है 16 सीजन में खिताब जीतने के लिए पूरी कोशिश करेगी वहीं पंजाब की एक बल्लेबाज ने मुंबई में खेले जा रहे टूर्नामेंट में ऐसी पारी खेली है जिसने सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को ध्यान अपनी और खींच लिया है

161 रन मात्र 55 गेंदों में

इलेवन पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह नवी मुंबई में खेलते हुए डी वाई पाटिल T20 कप में CNG टीम की ओर से खेलते हुए इनकम टैक्स के खिलाफ 55 बोलो पर 161 रनों की शानदार बल्लेबाजी की 22 वर्षीय प्रभसिमरन ने अपनी पारी में 17 छक्के एवं 9 चौके ठोक दिए इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 292.73का रहा।प्रभसिमरन सिंह कि इस बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर CNG टीम ने 9 विकेट 6 विकेट के नुकसान पर 267 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

हर बॉल पर आग उगलता रहा बल्ला

प्रभसिमरन सिंह इन दिनों कई ताबड़तोड़ पारियां के लिए 160 रन की पारी के पहले प्रभसिमरन ने 38 गेंदों में 94 रन और बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ 35 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली थी प्रभसिमरन ने यह तूफ़ानी पारियां उन्हें इस साल iPL में पंजाब किंग इलेवन की तरफ से पढ़ा और नियमित मौका दिला सकती है।

Related Articles

Back to top button