खेलरीवालोकसभा चुनाव 2024

Rewa Sport News: विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा ’’कबड्डी हमारा परंपरागत खेल, यह खेल शक्ति, कौशल और चपलता के गुणों का विकास करता है’’

रीवा। रीवा के नईगढ़ी और देवतालाब में चल रही राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज लीग मैचों के साथ बालक एवं बालिका के लिए विभिन्न आयु वर्गों में सेमीफाइनल मैच खेले गए। नईगढ़ी में खेले गए इन मैचों के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें आशीर्वाद दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि कबड्डी हमारा परंपरागत खेल है। यह खेल शक्ति, कौशल और चपलता के गुणों का विकास करता है। नईगढ़ी और देवतालाब में बच्चों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि विजेता एक ही बनेगा लेकिन हर खिलाड़ी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास करना चाहिए। यही सच्ची खेल भावना है। विधानसभा अध्यक्ष ने 19 वर्ष, 17 वर्ष तथा 14 वर्ष आयु के बालक बालिकाओं की सेमीफाइनल की सभी टीमों से परिचय प्राप्त किया। इसमें प्रदेश के सभी संभागों सहित जनजाति कार्य विभाग की टीमें शामिल थी। विभिन्न टीमों के बीच रोचक मैच खेले गए। समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुप्ता, शिवपूजन शुक्ला, अखिलेश सिंह, सुरेंद्र सिंह चंदेल, संजय सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय, संभागीय खेल अधिकारी एमके धौलपुरे, नरेंद्र मिश्रा, पुष्पेंद्र गौतम, नीरज उर्मलिया, श्रीमती सुनीता पटेल, विभिन्न संभागों के खिलाड़ी उनके कोच तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे समारोह का संचालन खेल अधिकारी मोहनलाल तिवारी ने किया।

Related Articles

Back to top button