खेलराष्ट्रीय

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम मैनेजमेंट व भारतीय क्रिकेट फैंस की बढ़ाई चिंता

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच के दौरान मंगलवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कमर की मांसपेशी में बल्लेबाजी करते हुए खिंचाव आ गया। जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अचानक उनकी कमर में तकलीफ हुई। भारतीय टीम के फिजियो कमलेश ने मैदान पर जाकर उनका उपचार किया। कुछ मिनट बाद रोहित चोट के कारण मैदान से बाहर आ गए। रोहित शर्मा की चोट ने टीम मैनेजमेंट व भारतीय क्रिकेट फैंस की चिंता बढ़ा दी। भारत को आगामी दिनों में एशिया कप और टी20 वल्र्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं ऐसे में रोहित का फिट रहना और टीम के साथ बतौर कप्तान व खिलाड़ी रहना खासा जरूरी है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद खुद अपनी इंजरी पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि, ‘फिलहाल अभी वह ठीक है। हमारे पास अगले मैच से पहले कुछ दिन का समय है। आशा करता हूं कि तब तक चोट ठीक हो जाएगी।’

Related Articles

Back to top button